/newsnation/media/media_files/2025/12/31/pm-modi-2025-12-31-13-26-46.jpg)
pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने NaMo ऐप पर वर्ष 2025 की शानदार यादों को तस्वीरों के जरिए पेश किया है. इन तस्वीरों और पोस्ट में देश-विदेश के अहम राजनयिक कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजनों और आम लोगों के साथ उनकी भावनात्मक मुलाकातों को दर्शाने का प्रयास किया है. पीएम की 2025 की यात्रा में पवित्र मंदिरों के दर्शन, सीमावर्ती और रणनीतिक क्षेत्रों का दौरा शामिल है.
Prime Minister Narendra Modi shares his 2025 journey on his NaMo app, showcasing pictures of his participation in significant diplomatic and cultural events, and heartwarming interactions with people.
— ANI (@ANI) December 31, 2025
PM Modi's 2025 included visits to sacred temples, border areas, major… pic.twitter.com/sRH4qMWMrU
इसके साथ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण और जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रम को भी जोड़ा गया है. कुछ तस्वीरों में आस्था के केंद्रों पर पूजा-अर्चना करते नजर आए, तो कहीं विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए दिखाई दिए.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/31/pm-modi-2025-12-31-13-30-17.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहली तस्वीर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर धर्म ध्वज की तस्वीर साझा की. 25 नवंबर 2025 को इसका आयोजन किया गया था. इस आयोजन में काफी भव्य तरह से मनाया गया.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/31/pm-modi-2025-12-31-13-30-55.jpg)
पीएम मोदी ने 15 अगस्त की एक तस्वीर को पोस्ट किया है. पीएम मोदी का इस बार 79वें स्वतंत्रता दिवस की अगुवाई की थी. लाल किले की प्राचार से उन्होंने देश के नाम संबोधन दिया था. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/31/pm-modi-2025-12-31-13-31-36.jpg)
'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां पर वे सेना के जवानों से मिले. जालंधर में मौजूद यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का फर्जी दावा पाकिस्तान ने किया था.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/31/pm-modi-2025-12-31-13-32-13.jpg)
पांच फरवरी को एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद पूजन-अर्चन की. गंगा में उतरकर सूर्य देव को अर्घ दिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us