Jaish e mohammed के हेडक्वार्टर की तबाही की तस्वीरें आईं सामने

भारत ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी ठिकानों को कैसे निशाना बनाया, इसके वीडियो सामने आ रहे हैं. इन्हें देखने के बाद आपको यह साफ हो जाएगा कि भारत का हमला कितना शक्तिशाली था.

author-image
Ravi Prashant
New Update

भारत ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी ठिकानों को कैसे निशाना बनाया, इसके वीडियो सामने आ रहे हैं. इन्हें देखने के बाद आपको यह साफ हो जाएगा कि भारत का हमला कितना शक्तिशाली था.

भारत ने 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हवाई हमले किए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के प्रतिशोध में की गई. इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया.

Advertisment

मुख्य लक्ष्यों में JeM का मुख्यालय 'मार्कज सुब्हान अल्लाह' बहावलपुर, और LeT का 'मार्कज ताइबा' मुरिदके शामिल थे. इन दोनों ठिकानों पर हमलों में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए. इस स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों को टारगेट किया था. 

ये भी पढ़ें- शशि थरूर के लिए कांग्रेस से भिड़ी BJP, डिप्लोमैटिक मिशन पर भेजे जाने को लेकर जमकर हंगामा

jaish e mohammed chief Jaish E Mohammed Operation Sindoor
Advertisment