भारत ने 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हवाई हमले किए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के प्रतिशोध में की गई. इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया.
मुख्य लक्ष्यों में JeM का मुख्यालय 'मार्कज सुब्हान अल्लाह' बहावलपुर, और LeT का 'मार्कज ताइबा' मुरिदके शामिल थे. इन दोनों ठिकानों पर हमलों में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए. इस स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों को टारगेट किया था.
ये भी पढ़ें- शशि थरूर के लिए कांग्रेस से भिड़ी BJP, डिप्लोमैटिक मिशन पर भेजे जाने को लेकर जमकर हंगामा