/newsnation/media/media_files/2026/01/28/ajit-pawar-family-2026-01-28-16-26-08.jpg)
अजित परिवार फैमिली Photograph: (x/@iamraviprashant)
महाराष्ट्र की सियासत से आज एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई. राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार का 28 जनवरी 2026 यानी आज एक विमान हादसे में निधन हो गया. इस खबर ने न केवल उनके समर्थकों को बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. दशकों से महाराष्ट्र की सत्ता के केंद्र में रहे पवार परिवार के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है.
बारामती है पवार परिवार का अभेद्य किला
पवार परिवार की ताकत का असली केंद्र पुणे जिले का बारामती इलाका है. खेती-किसानी से जुड़े इस परिवार ने न केवल राजनीति में बल्कि कोऑपरेटिव मूवमेंट, चीनी मिलों, बैंकों और एजुकेशन सेक्टर में भी अपनी धाक जमाई है. बारामती का विकास और वहां की बड़ी संस्थाएं इस परिवार की दूरदर्शिता का नतीजा मानी जाती हैं.
शरद पवार हैं सियासत के असली 'चाणक्य'
इस राजनीतिक साम्राज्य की शुरुआत शरद पवार ने की थी. कई बार मुख्यमंत्री और केंद्र में बड़े मंत्री रह चुके शरद पवार को भारतीय राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. उन्होंने ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) बनाई. उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी बारामती से सांसद हैं और पार्टी के साथ-साथ परिवार की विरासत को बखूबी संभाल रही हैं.
अजित पवार मतलब दादा
अजित पवार, जिन्हें प्यार से 'दादा' कहा जाता था, अपनी बेबाकी और सख्त प्रशासन के लिए जाने जाते थे. 2023 में उन्होंने अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर सत्ता पक्ष से हाथ मिला लिया था, जिससे परिवार और पार्टी दो हिस्सों में बंट गई थी. आज उनके अचानक चले जाने से महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐसा खालीपन आ गया है, जिसे भरना नामुमकिन है.
परिवार और अगली पीढ़ी की जिम्मेदारी
अजित पवार के पीछे उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और दो बेटे पार्थ और जय पवार हैं. पार्थ पवार पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं, वहीं छोटे बेटे जय फिलहाल बिजनेस संभाल रहे हैं. दूसरी तरफ, शरद पवार के पोते रोहित पवार भी विधायक के तौर पर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. अब यह देखना होगा कि अजित पवार के बाद उनका परिवार और विरासत किस दिशा में आगे बढ़ती है.
क्या होगा पवार परिवार का भविष्य?
अजित पवार के निधन के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि उनकी जगह कौन लेगा. एक तरफ शरद पवार और सुप्रिया सुले का लंबा अनुभव है, तो दूसरी तरफ पार्थ और रोहित पवार जैसे युवा चेहरे हैं. महाराष्ट्र की सत्ता की दिशा तय करने वाला यह परिवार आज एक बहुत ही मुश्किल मोड़ पर खड़ा है.
ये भी पढ़ें- बारामती के बाद जयपुर में प्लेन लैंडिंग में आई दिक्कत, इसमें मौजूद थे दिग्गज नेता, जानें पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us