बारामती के बाद जयपुर में प्लेन लैंडिंग में आई दिक्कत, इसमें मौजूद थे दिग्गज नेता, जानें पूरा मामला

Ajit Pawar Plane Crash: अभी देश अजित पवार के हादसे की खबर से उबरा भी नहीं था कि एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल ये खबर राजस्थान से आ रही है.

Ajit Pawar Plane Crash: अभी देश अजित पवार के हादसे की खबर से उबरा भी नहीं था कि एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल ये खबर राजस्थान से आ रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Air India Plane in Jaipur

Ajit Pawar Plane Crash: अभी देश अजित पवार के हादसे की खबर से उबरा भी नहीं था कि एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल ये खबर राजस्थान से आ रही है. यहां राजधानी जयपुर में भी एक विमान की लैंडिंग के दौरान दिक्कत आने लगी. खास बात यह है कि इस विमान में एक दिग्गज नेता मौजूद थे.  मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 के साथ एक गंभीर स्थिति पैदा हो गई. लैंडिंग के दौरान विमान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

Advertisment

दो बार करना पड़ी लैंडिंग

बताया जा रहा है कि विमान की लैंडिंग में इतनी परेशानी आई है कि इसे एक बार में लैंड ही नहीं करवाया जा सका. एयर इंडिया के इस विमान को पायलट ने दूसरी बार में सुरक्षित लैंड कराया. खास बात यह है कि इस विमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे. 

कैसे आई लैंडिंग में दिक्कत

मिली जानकारी के मुताबिक लैंडिंग में विफलता की बात करें तो  दोपहर 1:05 बजे पायलट ने जब पहली बार लैंडिंग की कोशिश की, तो विमान के पहियों ने रनवे को टच (Touch-and-go) किया, लेकिन 'सैंडिंग अप्रोच' (Sanding Approach) में असंतुलन के कारण पायलट ने तुरंत टेक-ऑफ करने का फैसला किया.

दहशत का माहौल 

विमान के अचानक रनवे छूकर वापस उड़ान भरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. करीब 10 मिनट तक आसमान में चक्कर काटने के बाद, पायलट ने दूसरे प्रयास में विमान की सफल और सुरक्षित लैंडिंग कराई. 

विमानन सुरक्षा पर उठते सवाल

एक ही दिन में दो वीवीआईपी (VVIP) से जुड़ी उड़ानों में आई खराबी ने 'सैंडिंग अप्रोच' और रनवे सुरक्षा प्रोटोकॉल पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. बारामती में जहां विजिबिलिटी और रनवे अप्रोच जानलेवा साबित हुई, वहीं जयपुर में पायलट की सूझबूझ से एक संभावित दुर्घटना टल गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दोनों मामलों में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - Ajit Pawar Plane Crash: सामने आया अजित पवार के विमान हादसे का CCTV Video, देखते ही देखते प्लेन हुआ जलकर खाक

rajasthan
Advertisment