Patanjali: दुनिया के सबसे बड़े आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सेंटर का हुआ उद्घाटन, अब घर बैठे मिलेगा इलाज

पतंजलि ने वैश्विक आयुर्वेद के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है. पतंजलि आयुर्वेद ने आज अपने उन्नत टेलीमेडिसिन सेंटर का उद्घाटन किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रामाणिक आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है.

पतंजलि ने वैश्विक आयुर्वेद के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है. पतंजलि आयुर्वेद ने आज अपने उन्नत टेलीमेडिसिन सेंटर का उद्घाटन किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रामाणिक आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_world's largest Ayurvedic telemedicine center

बाबा रामदेव और बालकृष्ण Photograph: (NN)

योग और आयुर्वेद को आम लोगों तक पहुंचाने वाली पतंजलि ने अब एक और बड़ी पहल की है. सोमवार को पतंजलि ने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे व्यवस्थित आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत की. इस सेंटर का उद्घाटन हरिद्वार में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने वैदिक मंत्रों और यज्ञ के साथ किया.

Advertisment

घर बैठे अब होगी डॉक्टरों से बात

इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा कि अब “हरिद्वार से हर द्वार” तक आयुर्वेदिक सेवाएं पहुंचेंगी. यानी अब घर बैठे लोग पतंजलि के डॉक्टरों से ऑनलाइन सलाह ले सकेंगे. उन्होंने इसे मानव सेवा की एक बेहतरीन पहल बताया.

आचार्य बालकृष्ण ने भी कहा कि जैसे योग के लिए पूरी दुनिया भारत की तरफ देखती है, अब आयुर्वेद के लिए भी भारत से ही उम्मीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह टेलीमेडिसिन सेंटर पूरी तरह से विकसित एक मॉडल है, जिसमें सारी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी.

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी इस टेलीमेडिसिन सेंटर में?

  • बिल्कुल फ्री आयुर्वेदिक सलाह
  • पतंजलि के अनुभवी और प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम
  • शास्त्रों में बताए गए हर्बल नुस्खे हर व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार
  • डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और लगातार फॉलोअप की सुविधा
  • व्हाट्सएप, फोन और वेबसाइट के जरिए आसान कनेक्शन

इस पहल से खासतौर पर गांवों, दूरदराज के इलाकों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को बहुत फायदा मिलेगा, जो पतंजलि के अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते. कार्यक्रम के अंत में यज्ञ की पूर्णाहुति की गई और पतंजलि हॉस्पिटल के डॉक्टरों और कॉलेज के सभी शिक्षक इस आयोजन में मौजूद रहे. 

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

टेलीमेडिसिन सेंटर से जुड़ी जानकारी के लिए आप 18002961111 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips: वजन घटाने वालों के लिए रामबाण है ये सब्जी, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इसे खाने का ये सही तरीका

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

patanjali dairy Acharya Balkrishna Tips Patanjali Ayurveda Patanjali Ayurved Baba Ramdev Ayurveda Acharya Balkrishna balkrishna Ramdev Patanjali
Advertisment