Indira Gandhi International Airport पर एक अजब नजारा देखने को मिला. यहां पर सीमा शुल्क अधिकारियों को जांच के वक्त एक 22 वर्षीय शख्स के पास ढेर सारी टॉफिया मिलीं. इसे दूर से देखने मे लग रहा था कि बच्चों की टॉफियों से ज्यादा कुछ नहीं है. मगर जब जांच की गई तो इन टॉफियों की कीमत 17 लाख बताई गई है. इन टॉफियों को जब्त कर लिया गया. यह कोई आम टॉफी नहीं थी बल्कि 17 लाख की है. यह सोने से लिपटी हुई थी.
टॉफी में मिला 17 लाख रुपये का सोना मिला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर बीते बुधवार को एक शख्स के पास अधिकारियों को टॉफी के रैपर में सोना मिला था. यह मामला 11 दिसंबर का है. यहां पर सीमा शुल्क अधिकारी रूटीन चेकअप कर रहे थे. तभी जांच के दौरान युवक के पास से 17 लाख रुपये से अधिक सोना जब्त किया गया. कस्टम विभाग की ओर से बताया कि इस घटना की जांच हो रही है.
ये भी पढ़ें: Myanmar में चीन का नया दांव, मिलिट्री जुंटा के साथ बनाएगा ज्वाइंट सिक्योरिटी कंपनी, जानें भारत के लिए टेंशन कैसे?
अधिकारियों को चकमा दे रहा था युवक
सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई पोस्ट को लेकर कस्टम विभाग का कहना है कि राजस्थान का एक 22 वर्षीय शख्स बुधवार यानी 11 दिसंबर को दोहा से दिल्ली आया था. एयरपोर्ट पर उसने अफसरों से बचने का प्रयास किया. मगर उसकी चालाकी पर अफसरों ने उसे पकड़ लिया. उस युवक को तुरंत हिरासत में लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक के पास से काफी सारी टॉफी मिली. जब जांच की गई तो सामने आया कि शख्स टॉफी के रैपर में करीब 240 ग्राम की सोने की चेन छिपा रखी थी. सोने की इस चेन के दाम की कीमत लगभग 17.47 लाख रुपये तक है. यह चेन टुकड़ों में छिपाई गई थी.