Parliament Monsoon Session: लोकसभा और राज्यसभा विपक्ष का हंगामा जारी, SIR चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सदस्य

Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र का आज यानी शुक्रवार को 16वां दिन है. अब तक के सभी सत्र विपक्ष के हंगामे के भेंट चढ़ गए हैं. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष एसआईआर को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है.

Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र का आज यानी शुक्रवार को 16वां दिन है. अब तक के सभी सत्र विपक्ष के हंगामे के भेंट चढ़ गए हैं. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष एसआईआर को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Monsoon Session Live

संसद का मानसून सत्र Photograph: (Sansad TV)

Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र जारी है. आज इस सत्र का 16 वां दिन है. पिछले 15 में सदन में विपक्ष के हंगामे के चलते कोई कामकाज नहीं हुआ है. विपक्ष लगातार एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है. जिसके चलते विपक्षी सांसद दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा कर रहे हैं. जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को लगातार स्थगित किया जा रहा है. बुधवार को भी दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद दिनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. माना जा रहा है आने वाले दिनों में भी अगर विपक्ष इसी तरह से हंगामा करता रहा तो सदन का कामकाज शून्य हो सकता है.

Advertisment

21 जुलाई को शुरू हुआ था मानसून सत्र

बता दें कि संसद का मानसून सत्र इस बार 21 अगस्त को शुरू हुआ था. मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही की कई बार स्थगित करना पड़ा. उसके बाद दोनों सदनों को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया, लेकिन अगले दिन भी सदन में उन्हीं मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्य लगातार हंगामा करते रहे.

ससे पहले दिन जैसे ही हालात पैदा हो गए और सदन की कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित करना पड़ा. हालांकि तीसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए 16 घंटे के समय सुनिश्चित किया गया. लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हुई. लेकिन उसके बाद विपक्ष ने एसआईआर का मुद्दा उठाया और उसे लेकर चर्चा की मांग करने लगा. विपक्ष की ओर से इसे लेकर अब तक सदन में हंगामा किया जा रहा है. जिसके चलते हर दिन सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Ground Report: उत्तरकाशी में कुदरत ने मचाई भारी तबाही, जानें अब कैसे हैं वहां के हालात

ये भी पढ़ें: पहाड़ों से लेकर मैदान तक कुदरत ने मचाई तबाही, सामने आए VIDEO में देखें प्रकृति का रौद्र रूप

  • Aug 08, 2025 12:02 IST

    लोकसभा और राज्यसभा विपक्ष का हंगामा जारी, सदन की कार्यवारी 12 बजे तक स्थगित

    Parliament Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र जारी है लेकिन ये पूरा सत्र विपक्ष के हंगामे के भेंट चढ़ता दिख रहा है. अब तक के ज्यादातर दिन हंगामे की भेट चढ़ गए हैं. विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को लगातार स्थगित किया जा रहा है. शुक्रवार को भी सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. जब 12 सदन दोबारा शुरू हुआ तो विपक्षी सदस्यों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया.



  • Aug 07, 2025 13:25 IST

    संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन जारी

    Parliament Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र जारी है. लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में हर दिन विपक्ष के हंगामे के चलते कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है. आज अब तक दो बार सदन की कार्यवाही को स्थिगत किया जा चुका है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित है. इस बीच संसद के बाहर भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी है.

    
    



  • Aug 07, 2025 11:34 IST

    संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा, कार्यवाही स्थगित

    Parliament Monsoon Session Live Update: संसद का मानूसन सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. गुरुवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. उसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक जबकि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.



  • Aug 06, 2025 12:07 IST

    लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी

    Parliament Monsoon Session Live Update:  लोकसभा में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है. पहले लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया. 12 बजे सदन शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा के उप सभापति दिलीप सैकिया ने सदस्यों से अनुरोध किया लेकिन विपक्षी सांसदों हंगामा करते रहे. इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.



  • Aug 06, 2025 11:52 IST

    उत्तराखंड आपदा पर क्या बोले अखिलेश यादव?

    Parliament Monsoon Session Live Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को सैलाब आ गया. यूपी के भी कई जिले बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में संसद पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, "उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. राज्य सरकार कोई मदद नहीं कर रही है. मुझे नहीं पता कि सरकार वहां कैसे काम कर रही है."

    
    



  • Aug 06, 2025 11:49 IST

    टीएमसी सांसदों का संसद के बाहर प्रदर्शन

    Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन है. आज भी दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया. जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया. इससे पहले टीएमसी के सांसदों ने संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लेकर संसद के बाहर पहुंचे टीएमसी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके हाथों में "बंगाल का अपमान बंद करो" लिखी तख्तियां नजर आईं.

    
    



PM modi BJP congress rahul gandhi parliament-monsoon-session Today Parliament Monsoon Session Parliament Monsoon Session 2025
      
Advertisment