/newsnation/media/media_files/2025/08/05/lok-sabha-5-august-2025-08-05-11-06-57.jpg)
संसद का मानसून सत्र जारी Photograph: (Sansad TV)
Parliament Monsoon Session: संसद का मानूसन सत्र जारी है. मंगलवार को सत्र का 12वां दिन है. अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित होती रही है. हालांकि बीच में दो दिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जरूर हुई. बाकी दिनों में एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा है. सोमवार को भी लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को पहले दो बजे तक के लिए स्थिगित कर दिया. दो बजे जब सदन का कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया. जबकि राज्यसभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया गया. उसके बाद उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक
इस बीच मंगलवार को संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित किया. संसद सत्र शुरू होने से पहले बैठक का आयोजन किया गया. संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में बीजेपी और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए. इस बैठक में सभी एनडीए सांसदों को मौजूदगी को अनिवार्य किया गया था.
बता दें कि एनडीए संसदीय दल की बैठक ऐसे समय में हुई जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने जा रही है. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. ऐसे में माना जा रहा है कि नामांकन की अंतिम तिथि से पहले एनडीए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का चयन कर लेगा.
बैठक में किया गया पीएम मोदी को सम्मानित
एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को सम्मानित किया गया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाया गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. भारत की इस कार्यवाही में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
बैठक के दौरान नए सदस्यों का परिचय कराया गया. इनमें उज्ज्वल निकम, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला आदि शामिल हैं. बैठक के दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा लोकसभा में पीएम ने विपक्ष के नरेटिव को ध्वस्त किया है. इसके साथ ही इस बैठक में पहलगाम हमले में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही सेना के शौर्य की सराहना की गई.
ये भी पढ़ें: Brazil: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को किया गया हाउस अरेस्ट, जानें क्या है वजह?
ये भी पढ़ें: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, रक्षा बंधन से पहले आया जेल से बाहर
-
Aug 05, 2025 13:30 IST
संसद में विपक्ष के हंगामे पर किरेन रिजिजू ने जताई नाराजगी
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. इन 12 दिनों में दोनों सदनों की कार्यवाही ज्यादातर समय के लिए स्थगित रही है. इस बीच लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि तीन हफ्ते में कोई बिल पास नहीं हुआ. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राज्यसभा के सभापति को लिखे पत्र पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि विपक्ष गलत आरोप लगा रहा है. बाहर से कोई मार्शल नहीं बुलाया गया ना कोई फोर्स बुलाई गई. सदन में सेना लाने का आरोप लगता है.
-
Aug 05, 2025 11:53 IST
विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live: संसद की कार्यवाही मंगलवार को भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ती दिख रही है, लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और अन्य दो दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक संवेदना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. उसके बाद राज्यसभा में भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही को भी दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया.
-
Aug 05, 2025 11:47 IST
सदन की कार्यवाही में बाधा डालना असंवैधानिक- राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि संसद में राज्यसभा में आपने जो दो ऑब्जर्वेशन दिए हैं वो दो ऑब्जर्वेशन हमेशा के लिए अंकित रहेंगे रिकॉर्ड में रहेंगे. जो राज्यसभा को चलाने के लिए महत्वपूर्ण पॉइंट रहेंगे. नड्डा ने कहा कि आपने अपनी रूलिंग के जरिए दूध का दूध पानी का पानी किया. उन्होंने कहा कि साफ तरीके ये बताया कि बखूबी इस बात साफ किया कि कार्यवाही में व्यवधान डालना असंवैधानिक है.
-
Aug 05, 2025 11:14 IST
लोकसभा में शिबू सोरेन के निधन पर जताई गई शोक संवेदना
Parliament Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. लोकसभा की कार्यवाही के शुरू में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरने के निधन पर शोक संवेदन जताई. उनके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने अन्य दिवंगत सदस्यों के निधन पर भी शोक जताया. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अत्यंत दुख के साथ सभा को हमारे पूर्व तीन सहयोगियों के निधन के बारे में सूचित करना है. शिबू सोरेन झारखंड के दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 7वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 13वीं, 14वीं और 15वीं, 16वीं लोकसभा के सदस्य थे.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कोयला मंत्री तभा विभिन्न संसदीय समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की. वे राज्यसभा के वर्तमान सदस्य थे. इससे पहले वे दो बार और राज्यसभा के सदस्य थे. शिबू सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे.
-
Aug 05, 2025 10:26 IST
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी को किया गया सम्मानित
NDA Parliamentary Party Meeting: मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर एनडीए सांसदों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री को बधाई दी. इस दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई.
NDA Parliamentary Party Meeting | A resolution was passed unanimously by NDA MPs on the success of Operation Sindoor and Operation Mahadev. The Prime Minister was felicitated by NDA MPs on the success of Op Sindoor. Condolences were given to the family members of the victims of…
— ANI (@ANI) August 5, 2025