संसद में गतिरोध जारी रहने के आसार, SIR और मतदाता सूची पर चर्चा से सरकार का इनकार: सूत्र

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. इस बीच सोमवार (4 अगस्त) को विपक्ष के कई नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की.

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. इस बीच सोमवार (4 अगस्त) को विपक्ष के कई नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की.

author-image
Mohit Dubey
New Update
Lok Sabha Proceeding

संसद का मानसून स Photograph: (Sansad TV)

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में गतिरोध खत्म होने के फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. सोमवार को INDIA ब्लॉक के प्रमुख सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और संसद में SIR (Special Intensive Revison), चुनावी सुधार और मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की दोबारा से मांग की. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि वह इन तीनों मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं करवाना चाहती. इसके चलते संभावना है कि अगले सप्ताह भी संसद की कार्यवाही बाधित रह सकती है.

Advertisment

इन नेताओं ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात

सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से जिन राजनेताओं ने मुलाकात की. इन नेताओं में कांग्रेस मणिकम टैगोर, के. सुरेश, टीएमसी नेता कीर्ति आज़ाद, डीएमके के वरिष्ठ नेता टी. आर. बालू, एनसीपी की सुप्रिया सुले के अलावा राजद और सपा के सांसद भी शामिल रहे.

21 जुलाई को शुरू हुआ था संसद का मानसून सत्र

बता दें कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ था. मानसून सत्र की शुरुआत से ही संसद के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार एसआईआर को लेकर सदन में हंगामा करता रहा है. जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही वाधित होती रही है. हालांकि पिछले सप्ताह दोनों सदनों में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा जरूर हुई. जिससे राज्यसभा और लोकसभा में दो दिन गतिरोध नहीं हुआ.

लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बाद विपक्ष एक बार फिर से एसआईआर को लेकर सरकार पर हमलावर बना हुआ है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार मतदाता सूची में गड़बड़ियों और कथित हेराफेरी पर पर्दा डालना चाहती है. इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीति दलों का कहना है कि SIR के जरिए मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी डिलीशन हो रहे हैं और इस पर चर्चा बेहद ज़रूरी है. वहीं सरकार का रुख टकराव की ओर इशारा कर रहा है, जिससे आगामी दिनों में सदन का सुचारु संचालन और मुश्किल हो सकता है.

बता दें कि मानसून सत्र के पहले पांच दिन पूरी तरह से विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. जिसके चलते अधिकतर समय दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित रही. हालांकि बीते सोमवार और मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर और हलगाम आतंकी हमले पर दोनों सदनों में चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: SC: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत, कहा- कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कह सकता है

ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस

PM modi monsoon-session parliament-monsoon-session India Block Today Parliament Monsoon Session Parliament Monsoon Session 2025
      
Advertisment