Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन अब नहीं रहे. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है. शिबू सोरेन बीते कुछ दिनों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने एक महीने पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी हालत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था. पिता की तबीयत खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीते कई दिनों से दिल्ली में ही परिवार के साथ रुके हुए थे. हालांकि इस बीच उन्होंने रांच में विधानसभा सत्र के दौरान हिस्सा लिया था.
बेटे हेमंत सोरेन ने की पुष्टि
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन की पुष्टि उनके बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की. बता दें कि 4 अगस्त सुबह 8:56 बजे पर शिबू सोरेन को मृत घोषित कर दिया गया. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक भी हुआ था.
गुरुजी के नाम से थे मशहूर
बता दें कि झामुमो सुप्रीमो दिशो शिबू सोरेन अपनों के बीच गुरुजी के नाम से भी मशहूर थे. शिबू सोरेन जन्म 11 जनवरी 1944 में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनका जन्म बिहार के हजारीबाग जिले स्थित नामरा गांव में हुआ था. यहीं से उन्होंने स्कूली शिक्षा भी ली.
राजनीतिक जीवन की शुरुआत
शिबू सोरेन के राजनीतिक जीवन की बात करें तो उन्होंने 1970 में पॉलिटिक्स में एंट्री ली. 1977 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि 1980 में वह दोबारा लोकसभा लड़े और जीत हासिल की. 2002 में उन्होंने बतौर राज्यसभा सदस्य काम किया. इसके बाद 2004 में वह लोकसभा सदस्य चुने गए. एक साल बाद ही वह झारखंड के मुख्यमंत्री बने.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष थे. उन्होंने वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में बतौर कोयला मंत्री के तौर पर काम किया. हालांकि चिरूडीह कांड में 11 लोगों की हत्या मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से 24 जुलाई 2004 को इस्तीफा दे दिया था.
6 बार रहे विधायक
शिबू सोरेन झारखंड की दूमका विधानसभा सीट से 6 बार विधायक का चुनाव जीते. 2005 में झारखंड के मुख्यमंत्री तो बने लेकिन कुछ वक्त बाद ही बहुमत साबित न कर पाने की वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
यह भी पढ़ें - Jharkhand: सिर में चोट लगने से घायल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से भेजा दिल्ली