पप्‍पू यादव को 24 घंटे में मौत देने की धमकी, पाक‍िस्‍तान से आया कॉल

सांसद पप्‍पू यादव को धमकी म‍िली है क‍ि आख‍िरी 24 घंटों में तेरी हत्‍या कर देंगे. हमारे साथ‍ियों की तैयारी मुकम्‍मल है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. यह धमकी लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग की तरफ से बताई जा रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
pappu yadav

कभी ब‍िहार के बाहुबली रहे सांसद पप्‍पू यादव को ही अब मौत देने की धमकी दी जा रही है. पूर्णिया से सांसद पप्‍पू यादव के वाट्सएप नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज आया है. 

Advertisment

मैसेज में ल‍िखा हुआ है, ’आख‍िरी 24 घंटों में तेरी हत्‍या कर देंगे. हमारे साथ‍ियों की तैयारी मुकम्‍मल है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. आख‍िरी 24 घंटे में तेरे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे. तुझे हैप्‍पी बर्थडे, लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से. पूर्ण‍िया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव एन्‍जॉय योर लास्‍ट डे.’ 

मैसेज के साथ एक व‍िस्‍फोट का वीड‍ियो भी 

सांसद पप्‍पू यादव के पास ये मैसेज पाक‍िस्‍तान के नंबर से आया है. इस मैसेज के साथ एक व‍िस्‍फोट का वीड‍ियो भी भेजा गया है. इस मैसेज के ज‍र‍िये खुला चैलेंज दिया गया है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  इंडी गठबंधन को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, इस पार्टी से तोड़कर किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

लॉरेंस ब‍िश्‍नोई को बताया था दो टके का गुंडा 

गौरतलब है क‍ि मुंबई में बाबा स‍िद्दकी की हत्‍या के बाद पप्‍पू यादव ने कहा था क‍ि लॉरेंस ब‍िश्‍नोई दो टके का गुंडा है. अगर मुझे परम‍िशन म‍िले तो 24 घंटे में उसके पूरे नेटवर्क को ध्‍वस्‍त कर दूंगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  एकनाथ श‍िंदे के गांव जाने का सीक्रेट 'ड‍िकोड', हो सकता है बड़ा धमाका

पहले भी म‍िल चुकी हैं धम‍क‍ियां 

पप्‍पू यादव को उसके बाद से धमकी म‍िलने लगी थी क‍ि 24 द‍िसंबर को जन्‍मद‍िन से पहले उसे ऊपर पहुंचा द‍िया जाएगा. इस धमकी की पुल‍िस में श‍िकायत भी की गई थी. पप्‍पू यादव के करीब‍ियों ने इस धमकी को सीर‍ियस ल‍िया और उन्‍हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर भी ग‍िफ्ट की थी ज‍िसमें कोई रॉकेट लॉन्‍चर भी असर नहीं कर सकता. पूर्णिया में पप्‍पू यादव के घर अर्जुन भवन को भी उड़ाने तक की धमकी दी गई. पूर्णिया में पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन को सुरक्षा की दृष्टि से और मजबूत बना द‍िया है और उसमें आर्म्‍स ड‍िटेक्‍टर डोर लगाए गए हैं ज‍िससे ब‍िना जांच के कोई अंदर न जा सके.

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  लड़की ने कर दी Pappu Yadav की बोलती बंद, कहा- JMM को नहीं BJP को देंगे वोट

आखिर धमकी क्यों मिल रही है? 

इस धमकी पर न‍िर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने र‍िएक्‍शन देते हुए कहा, ‘मैं धमकी की परवाह नहीं करता लेकिन कौन लोग धमकी दे रहे हैं, क्या मकसद है, किसके लिए काम कर रहे हैं, जेल के भीतर से धमकी क्यों मिल रही है,  यह जांच का विषय है. सरकार मेरी सुरक्षा करें या न करें, कम से कम लोगों के सामने यह जरूर बताएं कि आखिर धमकी क्यों मिल रही है?  अगर सच बोलने की यही सजा है तो ऐसी सजा मैं हजार बार भुगतने के लिए तैयार हूं. मुझे जान की बिल्कुल ही परवाह नहीं है लेकिन सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि जेल के अंदर से कैसे धमकी मिल रही है. कभी विदेश से तो कभी देश के भीतर से यह धमकियां आखिर कौन लोग हैं और किसकी शह पर यह सब हो रहा है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Pappu Yadav को फिर मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, सांसद की जान को खतरा

 

Bihar Gangster Lawrence Bishnoi Pappu Yadav Lawrence Bishnoi Threat Pappu Yadav Bihar News
      
Advertisment