पन्ना टाइगर रिजर्व का मशहूर बाघ 'द हल्क' लापता, टीम खोजबीन में जुटीं, माथे पर गहरे घाव का चल रहा इलाज

यह बाघ पन्ना का गॉडफादर कहा जाता है. अपनी दबंग और जिंदादिल छवि को लेकर जाना जाता है. घाव की वजह से इसकी हालत चिंताजनक है. वन विभाग की टीमें इसकी तलाश में जुटी हैं.

यह बाघ पन्ना का गॉडफादर कहा जाता है. अपनी दबंग और जिंदादिल छवि को लेकर जाना जाता है. घाव की वजह से इसकी हालत चिंताजनक है. वन विभाग की टीमें इसकी तलाश में जुटी हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
tiger

पन्ना टाइगर रिजर्व का मशहूर बाघ 'द हल्क' (P-243) इन दिनों लापता है. उसके माथे पर गहरा घाव है और वह तीन दिनों से लापता है. यह बाघ पन्ना का गॉडफादर भी कहलाता है और अपनी दबंग और जिंदादिल छवि के लिए जाना जाता है. घाव  की वजह से इसकी हालत चिंताजनक है और वन विभाग की टीमें इसकी तलाश में जुटी हैं. हाल ही में एक और बाघ की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. उसके शरीर पर चोट के निशान थे और दांत और नाखून गायब थे. वन विभाग का मानना है कि यह शिकारियों का काम हो सकता है.

Advertisment

एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए जा रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, P-243 बाघ का वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉक्टर हाथी दल के माध्यम से इलाज जारी है. उसे डॉट के माध्यम से दवाएं व एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए जा रहे थे. इस तरह से घाव भर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो-तीन दिनों से टीमें टाइगर के इलाज के लिए  उसे जंगल में तलाश रही हैं. मगर बाघ मिल नहीं रहा है. हाथी दल के साथ चिकित्सकों की टीमें और पेट्रोलिंग टीम बाघ की खोज में लगी है. 

छह माह से घायल बाघ का चल रहा इलाज

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, टाइगर P-243 के माथे पर करीब छह-सात माह पहले ये घाव उभरे थे. बताया गया कि संघर्ष में या किसी भैंसे के शिकार के दौरान शेर के गहरा घाव गया था. इस दौरान टाइगर को अलग रखकर इलाज हो रहा था. यह करीब ठीक भी हो गया था, लेकिन कुछ दिनों से बाघ के माथे पर एक बड़ा घाव दिखने लगा.आशंका जताई जा रही है कि आपसी संघर्ष में किसी बाघ के पंजे घाव बन गया. इसके कारण इंफेक्शन हो गया. यह काफी गंभीर व जानलेवा हालात में पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ें: Explainer: बांग्लादेश में भारत-विरोधी आग, हादी की मौत के बाद सड़कों पर 'दिल्ली का सिर काटो' नारे; पाक-चीन की साजिश?

tiger Panna Tiger Reserve
Advertisment