यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का इंडियाज गॉट लैटेंट के सेट पर दिया गया बयान इन दिनों सुर्खियों में हैं. माता-पिता की गरिमा को ठेस पहुंचाने की वजह से उनके खिलाफ देश भर में विरोध हो रहा है. इंदौर और मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है. मामले में अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ऐसे लोगों को देशद्रोह बताया है. बागेश्वर धाम के प्रमुख ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा.
जानें क्या बोले बागेश्वर धाम के प्रमुख
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को कहा कि 'संस्कृति और सनातन संस्कृति के साथ जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से ये निर्दयी हैं और देशद्रोही है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कानूनी शिकंजा कसना चाहिए. हम एक प्रार्थना और करेंगे कि वेट एंड वॉच, इंतजार करना चाहिए कि किसी व्यक्ति की तह क्या है. उसकी हकीकत क्या है और हकीकत जानने के बाद ही उस पर भरोसा करना चाहिए. उसमें जो इलाहाबादिया, रैना को जो नाम आया है, मीडिया द्वारा हमें पता लगा, वह बहुत ही निंदनीय था. घोर निंदनीय था. जो उसने असंवेदना वाली बातें की हैं, वो बहुत गंदी थी. उसे सुन पाना और कह पाना बहुत कठिन है. वह बहुत विचित्र बात थी. इसके लिए हम लोगों से यही कहेंगे कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए. ऐसे लोगों को माफ नहीं बल्कि हृदय और मन से साफ कर देना चाहिए.'
शो बैन करने की मांग उठी
मामले में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन का कहना है कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' युवाओं को भ्रमित करने वाला शो है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि इसे बैन किया जाए. इसके अलावा, महिला आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया , समय रैना और अन्य को समन भेजा है. आयोग ने 17 फरवरी को सभी को दफ्तर में बुलाया है.
ये भी पढ़ें- क्या India's Got Latent विवाद के कारण रणवीर इलाहबादिया के निकले आंसू? रोते हुए वीडियो आया सामने
रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर भड़के पं. धीरेंद्र शास्त्री, कहा- इन्हें माफ नहीं दिल-दिमाग से साफ करें
इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर दिए गए रणवीर अल्लाहबादिया के बयान की बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने निंदा की है. उन्होंने जनता से कहा कि ऐसे लोगों को माफ नहीं बल्कि दिल-दिमाग से साफ करने की जरूरत है.
Ranveer Allahbadia and Pt. Dhirendra Krishna Shastri (File)
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का इंडियाज गॉट लैटेंट के सेट पर दिया गया बयान इन दिनों सुर्खियों में हैं. माता-पिता की गरिमा को ठेस पहुंचाने की वजह से उनके खिलाफ देश भर में विरोध हो रहा है. इंदौर और मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है. मामले में अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ऐसे लोगों को देशद्रोह बताया है. बागेश्वर धाम के प्रमुख ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा.
जानें क्या बोले बागेश्वर धाम के प्रमुख
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को कहा कि 'संस्कृति और सनातन संस्कृति के साथ जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से ये निर्दयी हैं और देशद्रोही है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कानूनी शिकंजा कसना चाहिए. हम एक प्रार्थना और करेंगे कि वेट एंड वॉच, इंतजार करना चाहिए कि किसी व्यक्ति की तह क्या है. उसकी हकीकत क्या है और हकीकत जानने के बाद ही उस पर भरोसा करना चाहिए. उसमें जो इलाहाबादिया, रैना को जो नाम आया है, मीडिया द्वारा हमें पता लगा, वह बहुत ही निंदनीय था. घोर निंदनीय था. जो उसने असंवेदना वाली बातें की हैं, वो बहुत गंदी थी. उसे सुन पाना और कह पाना बहुत कठिन है. वह बहुत विचित्र बात थी. इसके लिए हम लोगों से यही कहेंगे कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए. ऐसे लोगों को माफ नहीं बल्कि हृदय और मन से साफ कर देना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- मुकेश खन्ना से रजा मुराद तक, अब इन कलाकारों ने रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान पर जताई नाराजगी
शो बैन करने की मांग उठी
मामले में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन का कहना है कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' युवाओं को भ्रमित करने वाला शो है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि इसे बैन किया जाए. इसके अलावा, महिला आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया , समय रैना और अन्य को समन भेजा है. आयोग ने 17 फरवरी को सभी को दफ्तर में बुलाया है.
ये भी पढ़ें- क्या India's Got Latent विवाद के कारण रणवीर इलाहबादिया के निकले आंसू? रोते हुए वीडियो आया सामने