कश्मीर के पगलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और तीव्र जवाबी कार्रवाई की. यह ऑपरेशन 7 मई को अंजाम दिया गया, जिसमें भारत की विशेष बलों ने हवाई हमले के ज़रिए 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया. यह हमला भारत की सैन्य ताकत और आतंक के खिलाफ उसकी ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है. इस बीच पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तान की ओर से चलाई गई एक मिलाइल को भी भारत के एयर डिफेंस ने तबाह कर दिया. हालांकि यह जहां गिरी वहां एक गड्डा हो गया. हमले स्थल पर न्यूज नेशन विशेष संवाददाता मोहित बक्शी पहुंचे. आइए जानतें पाकिस्तानी मिलाइस की कब्रगाह से न्यूज नेशन की ग्राउंड रिपोर्ट.
मारे गए सारे ड्रोन अटैक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के विभिन्न इलाकों को ड्रोन अटैक से निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन भारत की एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की इस साज़िश को नाकाम कर दिया. दर्जनों ड्रोन भारतीय रडार और मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पहले ही मार गिराए गए. इन हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा, जो भारत की तत्परता और तकनीकी कुशलता का प्रमाण है.
इस गांव में गिरी खतरनाक मिसाइल
इस जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान इतना घबरा गया कि उसने ड्रोन के साथ-साथ मिसाइल हमले भी शुरू कर दिए. पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक गांव में भी पाकिस्तान की ओर से हेवी मिसाइल दागी गई. गनीमत यह रही कि यह मिसाइल खेत में गिर गई, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
न्यूज नेशन विशेष संवाददात ने दिखाई पाकिस्तान की हैवानियत
न्यूज नेशन के विशेष संवाददाता मोहित बक्शी ने घटनास्थल से लाइव रिपोर्टिंग की और बताया कि मिसाइल के गिरने से खेत में 10-12 फीट गहरा गड्ढा बन गया था. अगर यह मिसाइल किसी रिहायशी इलाके में गिरती, तो भारी जनहानि हो सकती थी. उन्होंने दिखाया कि ये मिसाइल कितनी खतरनाक थी और जमीन पर गिरने के बाद कितनी इफेक्टिव थी. जब वह गहरे गड्ढे में उतरे तो एकदम नीचे चले गए. ये पूरा दृश्य भयावह था.
भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि अपनी जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम में भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह ना केवल हमलों का जवाब देने में सक्षम है, बल्कि वह किसी भी खतरे को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार है.
ये भी पढ़ें- सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवालों के जवाब