/newsnation/media/media_files/2025/12/02/india-airspace-clearance-ministry-of-external-affairs-2025-12-02-22-51-42.jpg)
MEA रणधीर जायसवाल (फाइल इमेज) Photograph: (ANI)
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के दावों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. श्रीलंका में आई आपदा के बीच राहत सामग्री भेजने को लेकर पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों पर भारत ने साफ कहा है कि वह शुरू से ही पारदर्शी रहा है और उसने किसी तरह की देरी नहीं की. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी करके स्पष्ट किया कि पाकिस्तान जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान ने भारत पर लगाया था आरोप
दरअसल, पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारत ने श्रीलंका की ओर जाने वाले उसके राहत विमान को भारतीय एयरस्पेस से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी. पाकिस्तान का दावा था कि उसका एक विमान 60 घंटे से क्लियरेंस का इंतजार कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि भारत लगातार श्रीलंका के लिए राहत सामग्री भेजने की उड़ान को रोक रहा है.
भारत ने दो टूक में दिया जवाब
भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान का बयान “हास्यास्पद और भ्रामक” है, जिसका उद्देश्य केवल भारत पर गलत आरोप लगाकर दुष्प्रचार फैलाना है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का औपचारिक अनुरोध भारत को 1 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे मिला था और भारत सरकार ने उसी दिन शाम 5:30 बजे अनुमति दे दी थी. यानी कुछ ही घंटों में क्लियरेंस जारी कर दिया गया था.
जायसवाल ने और क्या कहा?
जायसवाल ने कहा कि भारत शुरू से ही मानवीय आधार पर श्रीलंका की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में इस समय बेहद कठिन हालात हैं और भारत इस मुश्किल समय में हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ने अपने स्तर पर राहत सामग्री भेजने और ऑपरेशनों के लिए सभी जरूरी अनुमतियां भी पहले से जारी कर दी हैं.
ऐसे कदम करते हैं संकट पैदा
इसके बावजूद पाकिस्तान भारत पर आरोप लगाता रहा, जबकि भारतीय पक्ष ने पूरा दस्तावेज और टाइमलाइन स्पष्ट रूप से साझा कर दी है. भारत ने कहा है कि मानवीय सहायता के मुद्दे पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा कदम संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के लोगों की मदद में बाधा डालता है.
श्रीलंका में स्थिति है काफी खराब
उधर. श्रीलंका की स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 334 लोगों की मौत हो गई है और 370 से अधिक लोग लापता हैं. करीब 11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और 2 लाख से अधिक नागरिक सुरक्षित शेल्टरों में पहुंचाए गए हैं. कई इलाकों में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएँ ठप हैं, जिसके कारण राहत और बचाव अभियान लगातार जारी है.
भारत लगातार कर रहा है मदद
श्रीलंका सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं, जबकि भारत ने भी अपने विशेष दल, जहाज और सामग्री भेजने के लिए तेजी से कार्रवाई की है. भारत की इस सक्रियता को श्रीलंका ने भी सराहा है. भारत का कहना है कि वह मानवीय संकट के समय राजनीति से ऊपर उठकर काम करता है और इस बार भी वही किया गया है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगाए गए झूठे आरोपों को भारत ने “बेहद गैर-ज़रूरी और भड़काऊ” बताया है.
ये भी पढ़ें- इमरान खान की बहन के आगे झुका पाकिस्तान, उज्मा खान को दी मिलने की इजाजत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us