/newsnation/media/media_files/2025/05/09/oej2GTwVmMJs2fsRDzPK.jpg)
India Pakistan Tension: 'पाकिस्तान को होगा और बड़ा नुकसान', जम्मू पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान (ANI)
India Pakistan Tension: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमला किया था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. अब भारत ने इस हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है जिसमें पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा बयान दिया है.
बड़ी बर्बादी के लिए रहे तैयार
भारत की तरफ से 7 मई के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानो पर हमला किया गया था और उसे ध्वस्त कर दिया गया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8 मई को जम्मू पर अटैक किया. पाकिस्तान के अटैक को भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. मुख्यमत्री उमर अब्दुल्ला 9 मई को जम्मू की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को बड़े नुकसान के लिए तैयार रहने को कहा.
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
जम्मू की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बाचतीच के दौरान कहा, 'ये लड़ाई हमले शुरू नहीं की है. पहलगाम में उन्होंने निर्दोष लोगों को मारा. इसके बाद भारतीय सेना ने उनके आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. जम्मू पर उन्होंने हमला करने की कोशिश की और सिविलियंस को टारगेट बनाया. लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें जोरदार जवाब दिया और उनके हर निशाने को विफल कर दिया साथ किसी भी बड़े नुकसान से शहर को बचाया है. पाकिस्तान को यही कहना चाहता हूं कि वे अपना हथियार रख नहीं तो उन्हें और भी बड़ा नुकसान हो सकता है.'
#WATCH | Samba: On India-Pakistan tensions, J&K CM Omar Abdullah says, " Biggest thing is they have tried to target civilians...they used drones...but the credit goes to our defence forces, they shot down all the drones...in Kashmir's Anantnag ammunition depot was also targeted… pic.twitter.com/uoMrtiNLsp
— ANI (@ANI) May 9, 2025
सेना की तारीफ
उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की तरफ से जम्मू पर हुए हमले को पूरी तरह नाकाम करने के लिए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. बता दें कि पहलगाम में हुए हमले के बाद उमर अब्दुल्ला लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हर कदम पर सरकार का समर्थन करते रहे हैं.
Omar Abdullah is appreciating the Indian Army for saving Jammu city.
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) May 9, 2025
Now, I HAVE SEEN everything in my life. I rest my case. pic.twitter.com/N04NmHWqhs
8 मई नहीं भूलेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए 8 मई कभी न भूलने वाला दिन साबित हुआ है. पाकिस्तान ने भारत के कुछ हिस्से जिसमें जम्मू, पठानकोट आदि शामिल हैं उस पर हमले की कोशिश की थी. इसके जवाब में भारतीय सेना ने चौतरफा वार किया और जल, थल, नभ से अटैक करते हुए पाकिस्तान के हौसले पस्त कर दिए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों में तबाही मचाई है. उसके एयड डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है. भारतीय सेना की कार्रवाई का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था. 8 मई को हुई तबाही पाकिस्तान नहीं भूलेगा. हालांकि यह लड़ाई अभी जारी है. बता दें कि भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ टेंशन के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, टेलीकॉम कंपनियों को दिया ये आदेश