Pahalgam Terror Attack: केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की बिलावल भुट्टो की खुली चुनौती, कहा- 'अगर हिम्मत है'

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने से बौखलाए बिलावल भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, उनमें हिम्मत है तो भारत आकर दिखाएं.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने से बौखलाए बिलावल भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, उनमें हिम्मत है तो भारत आकर दिखाएं.

author-image
Suhel Khan
New Update
CR Patil and Bilawal Bhutto

केंद्रीय मंत्री की बिलावल भुट्टो को खुली चुनौती

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है. पाकिस्तानी नेता बौखला गए हैं. सिंधु जल समझौते को रोकने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि था कि अगर उन्होंने पानी रोका तो नदियों में खून बहेगा. बिलावल भुट्टो के बयान पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने एक बार फिर से पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि, ऐसी धमकियों का कोई मतलब नहीं है. अगर बिलावल में हिम्मत है तो भारत आकर दिखाएं.

केंद्रीय मंत्री ने बिलावल को दी खुली चुनौती

Advertisment

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने पीपीपी अध्यक्ष बिलावट भुट्टो के उकसावे वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीआर पाटिल ने सिंधु नदी मुद्दे पर बिलावल को करारा जवाब देते हुए कहा कि, हम तुच्छ धमकियों से नहीं डरते अगर ताकत है तो आ जाओ. रविवार को सूरत मेंएक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'मोदीजी कहते हैं- 'जल है तो बल है' मोदी साहब ने कहा था कि पाकिस्तान को पानी नहीं मिलना चाहिए.'

पीएम मोदी के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान बौखला गया. इसके बाद पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि, अगर नदी का पानी नहीं मिलेगा तो भारत में खून की नदियां बहेंगी. बिलावल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि, क्या इससे हम डर जाएंगे? मैं उनसे (भुट्टो) कहता हूं भाई अगर आपके पास थोड़ी सी हिम्मत है तो यहां आओ.

उन्होंने कहा कि, इस दहाड़ पर ध्यान न दो, पानी बचाना हमारी जिम्मेदारी है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल रविवार को सूरत में वर्षा जल संचयन के लिए 2,500 से अधिक ढांचों के निर्माण कार्य के शुभारंभ किया. उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 'जनभागीदारी से जल संरक्षण' कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पानी बचाने का संकल्प लिया.

क्या बोले थे पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो?

दरअसल, शुक्रवार को बिलावल भुट्टो ने कहा था कि, 'सिंधु हमारा है और हमेशा हमारा रहेगा. या तो हमारा पानी इसके जरिए बहेगा या खून बहेगा.' बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. भारत ने कहा है कि जब तक इस्लामाबाद सीमा पार से आतंकवाद को अपना समर्थन स्थायी रूप से बंद नहीं करता तब तक पाकिस्तान को पानी नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Crisis In Pakistan: आंतरिक असंतोष और डर के साए में पाकिस्तान कर रहा सैन्य तैनाती

ये भी पढ़ें: 'देश चाहता है ऐसी कार्रवाई हो, फिर ऐसा कभी न हो', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर बरसे फारूक अब्दुल्ला

Jammu kashmir terrorist attack Bilawal Bhutto CR Patil Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
Advertisment