'देश चाहता है ऐसी कार्रवाई हो, फिर ऐसा कभी न हो', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर बरसे फारूक अब्दुल्ला

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा जवाब देना चाहिए जिससे वो फिर कभी ऐसा हमला करने की हिम्मत न कर पाए.

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा जवाब देना चाहिए जिससे वो फिर कभी ऐसा हमला करने की हिम्मत न कर पाए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Farooq Abdulla on Pakistan

पाकिस्तान पर जमकर बरसे फारूक अब्दुल्ला Photograph: (ANI)

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि, हमें अफसोस है कि हमारा पड़ोसी आज भी नहीं समझता कि उसने इंसानियत का कत्ल किया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमने 1947 में में टू नेशन थ्योरी पानी में फेंक दी थी. उन्होंने दो टूक कहा कि अब पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं बल्कि ऐसा एक्शन लिया जाए जिसके बात कभी ऐसा न हो.

Advertisment

पाकिस्तान पर जमकर बरसे फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'अफसोस है हमें कि हमारा पड़ोसी आज भी नहीं समझता कि उसने इंसानियत का कत्ल किया है. अगर वो ये समझता है कि इससे हम लोग पाकिस्तान चले जाएंगे, उनकी इस गलतफहमी को दूर करना चाहिए.' फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि, हम जब 1947 में उनके साथ नहीं गए तो अब कैसे जाएंगे. तब हमने टू नेशन थ्योरी पानी में फेंक दी थी और हम टू नेशन थ्योरी को आज भी मानने को तैयार नहीं हैं.

'हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई हम सब एक हैं'

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई जो भी हैं हम सब एक हैं पैदा करने वाला वो है, जिस नाम से आप चाहते हैं वो नाम ले लीजिए. जो ये समझते हैं कि वो हमें इससे (आतंकवाद से) कमजोर कर देंगे तो हम इससे कमजोर नहीं मजबूत हो रहे हैं और उनको अच्छा जवाब देंगे. पाकिस्तान के साथ बीतचीत के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'पहले मैं हमेशा बातचीत की समर्थन करता था, मैं हर वक्त चाहता था कि बातचीत हो, लेकिन उन लाखों को क्या कहेंगे, उनके घरवालों को क्या कहेंगे कि हम बात करेंगे. क्या ये इंसाफ है?'

'आज भारत चाहता है कि ऐसी बात हो...'

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज भारत बालाकोट नहीं बल्कि ऐसी कार्रवाई चाहता है कि पाकिस्तान फिर कभी ऐसा हमला करने की हिम्मत न कर सके. बता दें कि पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.  जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इस  आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिससे पाकिस्तान खौफ में है इसीलिए पाकिस्तान के राजनेता भारत को अलग-अलग तरह की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Rafale-M Deal: पाकिस्तान की बढ़ेगी मुश्किल, भारत ने की फ्रांस के साथ 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों की डील

ये भी पढ़ें: Crisis In Pakistan: आंतरिक असंतोष और डर के साए में पाकिस्तान कर रहा सैन्य तैनाती

jammu kashmir news in hindi Jammu Kashmir News farooq abdulla Pahalgam Terrorist Attack Farooq Abdulla Slams Pakistan
      
Advertisment