/newsnation/media/media_files/2025/04/24/y4VJPvcQCQg3wU3oSLsk.jpg)
Pahalgam Terror Attack news in hindi
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक शामिल थे. आतंकियों ने बेसरन वैली में लोगों से धर्म पूछकर, कलमा पढ़वाकर उनकी हत्या की थी. यह घटना देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला मानी गई.
अब इस हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज यानी 15 दिसंबर को जम्मू की विशेष NIA अदालत में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. करीब 8 महीने से ज्यादा चली जांच के बाद एजेंसी चार्जशीट के जरिए हमले की पूरी साजिश, इसमें शामिल आतंकियों और उनके आकाओं का खुलासा करेगी.
STORY | NIA to file charge sheet in Pahalgam terror attack case on Monday
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2025
The National Investigation Agency (NIA) will file a charge sheet on Monday in the Pahalgam terror attack case, in which 26 people, mostly tourists, were killed by Pakistan-based terrorists, officials said.… pic.twitter.com/NnCcYbQZrB
मास्टरमाइंड का खुलासा संभव
अधिकारियों के अनुसार, इस हमले के पीछे पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों का हाथ था. चार्जशीट में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद और डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी को मास्टरमाइंड के तौर पर नामजद किया जा सकता है. NIA की जांच में सामने आया है कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादी सीधे तौर पर इस हमले में शामिल थे. बाद में ये तीनों आतंकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए.
हमले के करीब दो महीने बाद, जून में NIA ने दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया था. इन पर आतंकियों को शरण देने और मदद करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाटकोट निवासी परवेज अहमद जोथर और पहलगाम निवासी बशीर अहमद जोथर के रूप में हुई है. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि आतंकियों को खाना, ठहरने की जगह और अन्य जरूरी सहायता दी गई थी.
#WATCH | Jammu, J&K: The National Investigation Agency will present chargesheet in Pahalgam terror attack case before a special NIA court in Jammu today.
— ANI (@ANI) December 15, 2025
Visuals from the Special NIA Court. pic.twitter.com/0emAs1AQ7d
पहलगाम हमले के बाद सेना की कार्रवाई
NIA के मुताबिक, हमला करने के बाद आतंकी डाचीगाम-हरवान के जंगलों में छिपे हुए थे. 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुए एनकाउंटर में इन्हें मार गिराया गया. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया गया था.
इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे. इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही थीं.
यह भी पढ़ें- Pakistan: जैश-लश्कर के कार्यक्रम में शामिल हुआ हाफिज सईद का बेटा, भारत विरोधी गाने बज रहे थे; सामने आया VIDEO
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us