/newsnation/media/media_files/2025/05/03/OYdo40wnRPHiAc3c42F1.jpg)
भारत ने लगाया पाकिस्तानी जहाजों पर प्रतिबंध
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है. शनिवार को भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के आयात-निर्यात पर रोक लगाने का फैसला लिया. इसी के साथ ने पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश पर रोक लगा दी. बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर ऐलान किया. जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान का झंडा लगे जहाजों को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि है कि भारतीय ध्वज वाले जहाज भी पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह पर नहीं जाएंगे.
तत्काल प्रभाव से लागू किया गया आदेश
नोटिस में कहा गया है कि ये प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से मर्चेंट शिपिंग अधिनियम, 1958 की धारा 411 के तहत भारतीय परिसंपत्तियों, कार्गो और बंदरगाह अवसंरचना की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं. मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "अधिनियम का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों की पूर्ति के लिए सर्वोत्तम तरीके से भारतीय व्यापारिक नौवहन के विकास को बढ़ावा देना और उसका कुशल रखरखाव सुनिश्चित करना है."
Ships bearing Pakistan flag shall not be allowed to visit any Indian port. An Indian flag ship shall not visit any ports of Pakistan: Ministry of Ports, Shipping and Waterways pic.twitter.com/IfB95nECCe
— ANI (@ANI) May 3, 2025
आदेश में कहा गया है कि, सुरक्षा को मजबूत करने और भारत के समुद्री हितों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत यह आदेश अगली सूचना तक लागू रहेगा. आदेश में आगे कहा गया है, "पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ जहाज किसी भी भारतीय बंदरगाह पर नहीं जाएगा और भारतीय झंडे वाला जहाज पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह पर नहीं जाएगा."
मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई, 'भारतीय संपत्तियों, कार्गो और जुड़े हुए बुनियादी ढांचे की सुरक्षा' के हित में की गई है, साथ ही भारतीय शिपिंग के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए भी की गई है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया फैसला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई प्रतिबंध लगाए. सबसे पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता को रोक दिया. इसके साथ ही सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर उन्हें वापस जाने का आदेश दिया दिया. इसके बाद भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार का आयात निर्यात भी बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और जख्म, आयात-निर्यात पूरी तरह से कर दिया बंद
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में ओवर ग्राउंड वर्करों पर बड़ी कार्रवाई