Pahalgam Attack को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान, बोले- अबकी बार वापस लेना है PoK

पहलगाम हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. सांसद ओवैसी ने कहा कि इस बार आतंक को जड़ से खत्म कर देना है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

पहलगाम हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. सांसद ओवैसी ने कहा कि इस बार आतंक को जड़ से खत्म कर देना है.

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी के तेवर काफी तल्ख नजर आ रहे हैं. एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं. वह हर मौके पर पाकिस्तान को क्लीन बोल्ड मार रहे हैं. ओवेसी ने कहा कि इस बार पीओके कैसे भी करके लेना है. उन्होंने कहा कि इस बार पूरा विपक्ष पीएम मोदी के साथ है. ओवैसी ने आतंकी हमले को लेकर कहा कि आतंक खत्म होना चाहिए.

Advertisment

इस दौरान उन्होंने 26/11 हमले का जिक्र किया है. उन्होंने आगे कहा कि ये खत्म होना चाहिए, पाकिस्तान बार बार ये काम कर रहा है. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन वैली में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा. इस घटना के बाद देश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. हर भारतीय की एक जुबान है, कैसे भी करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. 

ये भी पढ़ें- जब रोपवे पर मस्ती कर रहा था शख्स, तब उसी के नीचे आतंकी बरसाते रहे गोलियां, फिर...

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने की ये खास मांग, बोला- पत्नी नहीं मुझे भारत से चाहिए ये लोग

Pahalgam Terrorist Attack terrorist-attack
Advertisment