/newsnation/media/media_files/2025/10/21/jaipur-news-2025-10-21-18-38-08.jpg)
फायर एक्सीडेंट ऑन दिवाली Photograph: (META AI)
दीवाली के जश्न के बीच जयपुर में पटाखों और आगजनी की घटनाओं के कारण 100 से ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा, जबकि शहरभर से लगभग एक दर्जन जगहों पर आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं. पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
99 केस सामने आए
राजधानी स्थित सरकारी सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक पटाखों से झुलसने के 99 केस सामने आए, जिनमें से 20 लोगों को भर्ती करना पड़ा. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा, ट्रॉमा सेंटर में कुछ सामान्य चोटों के मामले भी रिपोर्ट हुए, हालांकि इनमें से कोई भी गंभीर नहीं था.
शहर में आग की कई घटनाएं
दीवाली की रात जयपुर के अलग-अलग हिस्सों से करीब दर्जनभर आग लगने की घटनाएं पुलिस को सूचित की गईं. अधिकांश घटनाएं छोटी-मोटी थीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, चौगान स्टेडियम के पास एक दुकान में लगी आग कुछ ज्यादा गंभीर रही, जिसमें कुछ सामान जलकर राख हो गया. इसी रात दो अलग-अलग जगहों पर कारों में भी आग लग गई, लेकिन इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई.
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटनाएं
जयपुर पुलिस ने बताया कि दीवाली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस ने देर रात तक वाहनों की चेकिंग की और लापरवाह ड्राइविंग या हुड़दंग पर नजर बनाए रखी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन सतर्क उपायों की वजह से शहर में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई और त्योहार सामान्य रूप से शांतिपूर्ण बीता.
दीवाली के दौरान जयपुर में जहां एक ओर लोग रोशनी और खुशियों में डूबे रहे, वहीं पटाखों और आग से जुड़ी घटनाओं ने स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े किए हैं. प्रशासन और आम जनता को मिलकर आने वाले त्योहारों में सुरक्षित और जागरूक तरीकों को अपनाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: पटना में सनसनीखेज वारदात, युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गई तीन गोलियां, मौत