/newsnation/media/media_files/2025/08/20/opposition-leaders-throw-bills-of-towards-amit-shah-constitution-one-hundred-and-thirtieth-amendment-bill-2025-2025-08-20-18-07-19.jpg)
Monsoon Session (ANI)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में तीन अहम विधेयक पेश किए. विधेयक के तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या फिर किसी मंत्री को पद से इस्तीफा देना होगा, अगर वह तीस दिनों तक लगातार न्यायायिक हिरासत में रहता है और उस पर लगे अपराध में पांच साल या उससे अधिक की सजा का प्रावधान है.
#WATCH | Copies of the Constitution (One Hundred and Thirtieth Amendment) Bill, 2025, Government of Union Territories (Amendment) Bill, 2025, Jammu and Kashmir Reorganisation (Amendment) Bill, 2025 torn and thrown towards HM Amit Shah in Lok Sabha.
— ANI (@ANI) August 20, 2025
The House adjourned till 3 pm. pic.twitter.com/sLyLSHC3wt
सांसदों ने कागज के टुकड़े अमित शाह की ओर फेंके
सदन में जब अमित शाह इस बिल को पेश कर रहे थे तो उस दौरान, विपक्षी सासंदों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक की विपक्षी नेताओं ने अमित शाह की तरफ बिल की कॉपी तक फाड़कर फेंक दी. विपक्षी सांसदों ने कागज के टुकड़े अमित शाह की ओर उछाल दिए. शाह ने कहा कि सरकार इस बिल को जेपीसी को भेजने का प्रस्ताव पेश करती है. बावजूद इसके सांसदों ने इस पर हंगामा किया. विपक्षी सासंदों ने गृहमंंत्री का माइक मोड़ने तक की कोशिश की. सदन का माहौल आज तनावपूर्ण हो गया था. लोकसभा के वेल में नारेबाजी की शुरुआत आज टीएमसी ने की. कल्याण बनर्जी बिल पेश होते ही नारेबाजी करने लगे थे.
Union Home Minister Amit Shah tables in Lok Sabha the Constitution (One Hundred and Thirtieth Amendment) Bill, 2025, Government of Union Territories (Amendment) Bill, 2025, Jammu and Kashmir Reorganisation (Amendment) Bill, 2025 pic.twitter.com/cdRMWgViVf
— ANI (@ANI) August 20, 2025
गिरफ्तारी से पहले मैंने भी पद से इस्तीफा दे दिया था
विपक्ष के विरोध के बीच, अमित शाह ने खुद अपना उदाहरण देते हुए कहा कि राजनीति में शुचिता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम अपनी जिम्मेदारी से न भागे. अमित शाह ने कहा कि गुजरात में जब मैं मंत्री था तो मेरे ऊपर आरोप लगे, मैंने पद से इस्तीफा दिया और कोर्ट के आदेशों का पालन किया. इसके बाद दोबारा मैंने जिम्मा तभी संभाली, जब मैं आरोपों से बरी हो गया. संविधान के तहत मुझे पद हासिल करने का अधिकार मिला है.
ये खबर भी पढ़ें- New Bill: लोकसभा में पास होने वाला है खास बिल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री को पद से हटाने का प्रावधान