पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (pok) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकियों के मारे गए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी सैन्य कार्रवाई करते हुए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए भारत पर हमला किया, जिसका भारतीय सेना ने सख्ती से जवाब दिया. 7 से 11 मई के बीच दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण रहे. इस दौरान सीमा पर लगातार गोलाबारी और हमलों की घटनाएं सामने आईं.
अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना द्वारा नूर खान एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों की जानकारी उन्हें रात 2:30 बजे जनरल असीम मुनीर ने फोन पर दी थी. इसके साथ ही शरीफ ने यह भी दावा किया कि भारत की ओर से सीजफायर (युद्धविराम) का प्रस्ताव भी दिया गया था. इस दौरान जब असिम मुनिर ने बताया, तो मैं फजर में स्विमिंग पुल में जा रहा था.
ये भी पढ़ें- सासंद शशि थरुर को लेकर कांग्रेस में बड़ी फुट, बीजेपी ने किया फुल सपोर्ट!