/newsnation/media/media_files/2025/05/12/6jVpFXfAtFKU1bYcqnil.jpg)
India Pakistan Conflict Photograph: (Social Media)
India-Pakistan Tension Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो लेकिन ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि अगर उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला चलेगा. इस बीच खबर आई है कि बीती रात जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात सामान्य रहे और गोलीबारी की कोई सूचना नहीं मिली. रविवार शाम को हुई तीनों सेनाओं की प्रेस ब्रीफिंग में भी कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पहले टारगेट को हासिल कर लिया गया है और आगे की प्लानिंग के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.
इस बीच आज यानी सोमवार दोपहर 12 बजे भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बातचीत होगी. इस बैठक में सिर्फ दोनों देशों के DGMO शामिल होंगे. कोई अन्य देश इस बैठक में शामिल नहीं होगा. उधर राजस्थान के बॉर्डर से सटे इलाकों के अलावा पंजाब, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भी हालात सामान्य होने लगे हैं. बाजार भी खुलने लगे हैं और मानवीय गतिविधियां भी सामान्य हो रही हैं.
आतंकवाद के खिलाफ भारत अपनाएगा जीरो टॉलरेंस की नीति
इस बीच भारतीय वायु सेना ने देशवासियों से अफवाहों से बचने की अपील की है. इसके साथ ही लोगों से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई से शुरु हुआ था और 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी और हमले में भारतीय सेना के 7 जवान (5 आर्म्ड फोर्सेस, 2 BSF) शहीद हुए हैं. जबकि 60 जवान घायल हैं और 27 आम लोगों की भी जान गई है. इसके साथ ही पीएम मोदी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भारत है, जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: India-Pakistan Ceasefire : पाकिस्तान को भारत के सामने इसलिए टेकने पड़े घुटने, भारतीय सेना ने किया यह नुकसान
ये भी पढ़ें: India-Pak Tension: पाकिस्तान ने स्वीकारा, भारत ने पहुंचाया फाइटर जेट को नुकसान, नहीं बताया विमान का नाम
-
May 12, 2025 18:35 IST
देशभर में 13 मई से 23 मई तक भाजपा तिरंगा यात्रा निकालेगी
भाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने वाली है. 13 मई से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की योजना बनाई गई है. पार्टी हर नागरिक तक पहुंचकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देगी. इस दौरान संबित पात्रा, विनोद तावड़े, तरुण चुघ और अन्य वरिष्ठ नेता अभियान के लिए समन्वय करेंगे.
-
May 12, 2025 16:20 IST
पीएम मोदी आज रात आठ बजे देश के नाम देंगे संबोधन
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद से सीमा पर हालात बेहतर हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी आज यानि सोमवार को रात आठ बजे देश के नाम अपना संबोधन देंगे.
-
May 12, 2025 14:54 IST
पाकिस्तान ने किया ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों का इस्तेमाल
Operation Sindoor: एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि, "पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया."
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti says, "... Numerous waves of drones and unmanned combat aerial vehicles employed by Pakistan were also thwarted by the indigenously developed soft and hard kill counter-UAS systems and the well-trained Indian Air Defence personnel." pic.twitter.com/pHonAflNAq
— ANI (@ANI) May 12, 2025 -
May 12, 2025 14:51 IST
युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी- एयर मार्शल एके भारती
Operation Sindoor Update: ऑपरेशन सिंदूर जानकारी देते हुए एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि, "हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं. एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. शक्तिशाली AD वातावरण को एक साथ लाना और उसे क्रियान्वित करना पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है."
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, "...Our battle-proven systems stood the test of time and take them head on. Another highlight has been the stellar performance of the indigenous air defence system, the Akash system. Putting together and… pic.twitter.com/SrkAdYiNiM
— ANI (@ANI) May 12, 2025 -
May 12, 2025 14:49 IST
पाकिस्तानी सेना ने दिया आतंकियों का साथ', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले एयर मार्शल एके भारती
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को एक बार फिर से तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि, यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया, इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया."
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, "...It is a pity that the Pakistani military chose to intervene and that for terrorists, and hence we chose to respond..." pic.twitter.com/c3sHHKaRKI
— ANI (@ANI) May 12, 2025 -
May 12, 2025 13:25 IST
अमरजीत सिंह के परिवार से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पुंछ में अमरजीत सिंह के परिवार से भी मुलाकात की. अमरजीत भी पाकिस्तानी गोली बारे में मारे गए थे. सोमवार को सीएम उमर अब्दुल्ला उनके घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की.
#WATCH | Poonch: J&K CM Omar Abdullah meets the family members of Amarjeet Singh who died in Pakistan shelling in the last few days pic.twitter.com/fASqqkYIWD
— ANI (@ANI) May 12, 2025 -
May 12, 2025 13:23 IST
अमरीक सिंह के परिवार से मिलने पहुंच सीएम उमर अब्दुल्ला
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार को पुंछ पहुंचे. जहां उन्होंने अमरीक सिंह के परिवार से मुलाकात की. बता दें कि अमरीक सिंह पिछले दिनों पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मारे गए थे. सोमवार को सीएम उमर अब्दुल्ला ने उनके परिवार से मुलाकात की मदद का भरोसा दिलाया.
#WATCH | Poonch: J&K CM Omar Abdullah meets the family of Amrik Singh, who died in Pakistan shelling that took place in the last few days pic.twitter.com/BWrk9fGOVB
— ANI (@ANI) May 12, 2025 -
May 12, 2025 13:20 IST
पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए जाकिर हुसैन के परिवार से मिले उपराज्यपाल
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जाकिर हुसैन के परिवार से मुलाकात की. जाकिर हुसैन पिछले दिनों पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मारे गए थे.
#WATCH | Jammu: J&K LG Manoj Sinha meets the family of Zakir Hussain, who died in the Pakistan shelling pic.twitter.com/mlFW7evvCR
— ANI (@ANI) May 12, 2025 -
May 12, 2025 13:16 IST
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर आया बीसीसीआई का बयान
Virat Kohli Retirment from Test Cricket: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया. इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का बयान आया है. बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें कहा, "टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया, लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा."
Board of Control for Cricket in India (BCCI) tweets, "An era ends in Test cricket but the legacy will continue forever. Virat Kohli, former Team India Captain retires from Test cricket. His contributions to Team India will forever be cherished." pic.twitter.com/oaQN1YCFGu
— ANI (@ANI) May 12, 2025 -
May 12, 2025 13:11 IST
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को दी श्रद्धांजलि
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को अंतिम श्रद्धांजलि देने जम्मू पहुंचे. बता दें कि दीपक चिंगाखम 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे.
#WATCH | Jammu: J&K LG Manoj Sinha pays last respects to BSF Constable Deepak Chingakham, who lost his life in the line of duty due to cross-border firing from Pakistan in Jammu and Kashmir's RS Pura sector on May 10. pic.twitter.com/0cZuOcMiyO
— ANI (@ANI) May 12, 2025 -
May 12, 2025 12:34 IST
सीजफायर के बाद देशभर में खोले गए 32 एयरपोर्ट, यात्री विमानों के लिए खुला एयरस्पेस
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार को देशभर के 32 एयरपोर्ट एक बार फिर से खोल दिए गए. इसके साथ ही यात्री विमानों के लिए एयरस्पेस भी ओपन कर दिया. साथ ही एयरपोर्ट्स के लिए जारी चेतावनी भी रद्द कर दी गई.
It is informed that 32 airports, which were temporarily closed for civil aircraft operations till 05:29 hrs of 15 May 2025, are now available for civil aircraft operations with immediate effect.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
It is recommended for travellers to check flight status directly with Airlines and… pic.twitter.com/Ljqu5XKePU -
May 12, 2025 09:21 IST
भारत-पाक DGMO की अहम बैठक आज
India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद आज यानी सोमवार को भारत और पाकिस्तान के DGMO की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के दौरान सीजफायर, दोनों देशों में तनाव, आतंकवाद, आतंकी ठिकानों को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही ताजा हालातों और आगामी रणनीति को लेकर भी बात होगी. इस बैठक के दौरान दोनों देश बड़ा फैसला ले सकते हैं.