/newsnation/media/media_files/2025/05/10/pB709ho76UmW5esBsJxF.jpg)
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में तबाह किए आतंकी ठिकाने Photograph: (Indian Army)
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान के लिए गले की फांस बन गया है. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, लेकिन 6-7 मई की रात को भारत की ओर से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया. क्योंकि भारत ने बुधवार (7 मई) को तड़के एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए.
इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली पाकिस्तान के इन ड्रोन और मिसाइल को हवा में ही मारकर गिरा रही है. इस बीच भारतीय सेना ने एक और नया वीडियो जारी किया है. जिसमें 8 और 9 मई को जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में किए गए ड्रोन हमलों का भारतीय सेना ने जवाब दिया और पाकिस्तान स्थित कई टैरर लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया.
#OperationSindoor | Indian Army posts on 'X': "Indian Army Pulverises Terrorist Launchpads. As a response to Pakistan's misadventures of attempted drone strikes on the night of 08 and 09 May 2025 in multiple cities of Jammu & Kashmir and Punjab, the #Indian Army conducted a… pic.twitter.com/sqxouVbzOE
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारतीय सेना ने एक्स पर जारी किया वीडियो
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें पाकिस्तान स्थिर टैरर लॉन्च पैड्ट को भारतीय सेना द्वारा नष्ट करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की बौखलाहट के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाके शामिल हैं. लेकिन भारत पाकिस्तान के इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर रहा है.
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में हमला कर दिया था. इस दौरान आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनकी धार्मिक पहचान जानने के लिए उनका नाम पूछा. जब आतंकियों को उनके हिंदू होने की पुष्टि कर ली तो उन्हें गोली मार दी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नष्ट किया भारत का S-400? व्योमिका सिंह ने PC में बताई सच्चाई; नागरिकों को निशाना बना रहा पड़ोसी देश