/newsnation/media/media_files/2025/05/10/CvD74GEWqDjtQkE4d1J1.png)
Defence Press Briefing
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. भारतीय सशस्त्रबलों के ऑपरेशन सिंदूर से आहत पाकिस्तान अब बौखला गया है. भारत ने पाकिस्तान की हालात पस्त कर दी है. पाकिस्तान पिछली दो-तीन रातों से भारतीय शहरों पर अटैक की कोशिश कर रहा है लेकिन भारतीय सुरक्षा बल उसके हर मंसूबों को फेल कर रही है. इस बीच, शनिवार सुबह 11 बजे सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंंस की.
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं. प्रेस ब्रीफिंग में क्या कहा गया, आइये जानते हैं…
विदेश सचिव मिस्री ने क्या कहा
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने आज सुबह राजौरी शहर पर गोलीबारी की. गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई है. इस वजह से नागिरकों के हताहत होने की संख्या में इजाफा हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा है पाकिस्तान की हरकतें उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली है. उकसावों को भारत ने जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया.
#WATCH | Foreign Secretary Vikram Misri says, "Earlier this morning, Pakistan shelled the town of Rajouri, killing the Additional District Development Commissioner Raj Kumar Thapa adding to the civilian casualties and the damage in that state..." pic.twitter.com/yvwYzsqnk7
— ANI (@ANI) May 10, 2025
कर्नल कुरैशी ने क्या कहा
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पीसी में कहा कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के हवाई अड्डों, अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया. ये निदंनीय है. नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करना पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति को सामने लाता है.
कुरैशी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमला कर रही है. भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए पाकिस्तान ड्रोन, मिसाइल्स और लड़ाकू विमान सहित अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि, भारत ने उन सभी को बेअसर कर दिया है.
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "As a condemnable and unprofessional act, Pakistan targeted hospitals and school premises at air bases at Srinagar, Awantipur and Udhampur. This once again revealed their irresponsible tendency of attacking civil infrastructure." pic.twitter.com/6VRX5WefH5
— ANI (@ANI) May 10, 2025
विंग कमांडर सिंह ने क्या कहा
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जा रही है, जिससे पाकिस्तान के आक्रामक इरादे दिखाई दे रहे हैं. भारत ने तत्परता दिखाई और पाकिस्तान की शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया.
विंग कमांडर सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान पर सटीक हमला किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने का दावा कर रहा है लेकिन ये सूचना गलत है. भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे ऐसे दावों को खारिज करता है.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Wing Commander Vyomika Singh says, "In a swift and calibrated response, Indian armed forces carried out a precision strike only at identified military targets... Pakistan has also attempted to execute a continued malicious misinformation… pic.twitter.com/ZPkQ3gDNtA
— ANI (@ANI) May 10, 2025