ये है ऑपरेशन सिंदूर की 'रियल रिपोर्ट', पाकिस्तान के कई हिस्सों में हुई है भारी तबाही!

Operation Sindoor: 6-7 मई की रात को भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई थी.

Operation Sindoor: 6-7 मई की रात को भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई थी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
operation sindoor pakistan

ऑपरेशन सिंदूर Photograph: (X)

Operation Sindoor: भारत द्वारा 6-7 मई की रात शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. ये ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई थी. भारतीय वायुसेना ने चार दिन चले इस संघर्ष में 6 पाकिस्तानी फाइटर जेट, 2 हाई-वैल्यू एयरक्राफ्ट, 10 से अधिक UCAV, और एक C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को नष्ट कर दिया.

Advertisment

भोलारी एयरबेस पर हुआ ऐसा अटैक

IAF ने 300 किमी दूर से लंबी दूरी की स्ट्राइक में एक इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर या AEW\&C एयरक्राफ्ट को मार गिराया. भोलारी एयरबेस पर क्रूज मिसाइल हमले में एक और AEWC एयरक्राफ्ट तबाह हुआ.

चीनी मेड हथियारों को किया बर्बाद

राफेल और Su-30 विमानों द्वारा किए गए हमलों में चीन निर्मित Wing Loong UCAV के कई यूनिट्स भी नष्ट किए गए. पाकिस्तानी एयरस्पेस में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम्स ने 10 से ज्यादा UCAVs को गिराया.  इस पूरे ऑपरेशन में भारत ने केवल एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलें इस्तेमाल कीं, ब्रह्मोस जैसे ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाले हथियारों का प्रयोग नहीं हुआ.

अब तक पाकिस्तान मलबा नहीं हटाया

IAF के अनुसार, पाकिस्तान अब तक भोलारी एयरबेस से मलबा तक नहीं हटा रहा, जिससे उनके ग्राउंड पर हुए नुकसान का पूरा आंकलन मुश्किल है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से ज्यादा आतंकवादियों को भी मार गिराया गया, और PoK में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. 10 मई को पाकिस्तान ने भारी नुकसान के चलते सीज़फायर की अपील की, जिससे यह संघर्ष समाप्त हुआ. 

ये भी पढ़ें- क्या नूर खान एयरबेस पर था अमेरिका का कब्जा? वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

iaf INDIA India-Pakistan Operation Sindoor
Advertisment