'अब भारत और बर्दाश्‍त नहीं करेगा', सिंधु जल संधि पर भारत ने पाकिस्तान को लिखा पत्र

जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय में सचिव, सैयद अली मुर्तजा को पत्र लिखा है. इसमें लिखा है कि सिंधु जल संधि 'अब अस्थायी रूप से निलंबित' हो चुकी है. 

जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय में सचिव, सैयद अली मुर्तजा को पत्र लिखा है. इसमें लिखा है कि सिंधु जल संधि 'अब अस्थायी रूप से निलंबित' हो चुकी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
indus water

indus water (social media)

पाकिस्तान को औपचारिक रूप से खबर मिली है कि सिंधु जल संधि अब अमान्य है. जलशक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान को भेजे पत्र में यह साफ कर दिया है कि भारत ने सिंधु जल संधि, 1960 को तुरंत प्रभाव से ‘अस्थायी रूप से निलंबित’ (held in abeyance) कर दिया है. पाकिस्तान को चेताया गया है कि अब हालात 1960 जैसे नहीं हैं. भारत ने जल समझौते के अनुच्छेद XII (3) के तहत जो संशोधन मांगा था, उस पर न तो पाकिस्तान ने कोई ईमानदार पहल की, न ही किसी तरह की बातचीत शुरू करने का प्रयास किया. इसके उल्ट भारत को आतंकवाद का जख्म देने का प्रयास किया. पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से भून डाला गया. अब भारत और  बर्दाश्‍त नहीं करने वाला है. 

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय संधि का खुला उल्लंघन

पत्र में भारत ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमापार आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता फैलाने का प्रयास भारत को अपने वैधानिक जल अधिकारों के उपयोग से रोका है. यह अंतरराष्ट्रीय संधि का खुला उल्लंघन है. अब जब भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है.  पाकिस्तान को अपने हिस्से के पानी लिए तरसना होगा.

सिंधु के पानी पर भारत का हक सर्वोपरि है

भारत ने कहा कि सिंधु जल संधि को जिन मान्यताओं पर बनाया गया था, वे अब पूरी तरह बदला है.  भारत की जनसंख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. देश को स्वच्छ ऊर्जा के लिए जल संसाधनों का पूर्ण उपयोग करना होगा. पाकिस्तान से सवाल किया कि क्या वह 1960 की जनसंख्या और 2025 की जरूरतों में फर्क नहीं देखता? भारत अब अपने जल संसाधनों को सिर्फ के विकास के लिए प्रयोग करने वाला है. यह चाहे हाईड्रो प्रोजेक्ट हों या कृषि क्षेत्र के लिए पानी. सिंधु के पानी पर भारत का हक सर्वोपरि है, न कि किसी आतंक-परस्त मुल्क का!

ये भी पढ़ें: Pakistan NSC Meeting: पाकिस्तान रद्द कर सकता है शिमला समझौता, भारतीयों को देश छोड़ने के लिए कहा

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर जाने वाले हैं सेना प्रमुख, सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई, आतंकवाद को कुचलने की तैयारी

Indus Water Treaty Pakistan on Indus Water Treaty indus water treaty dispute
      
Advertisment