Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर जाने वाले हैं सेना प्रमुख, सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई, आतंकवाद को कुचलने की तैयारी

Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा हालात की समीक्षा करने  को लेकर श्रीनगर का दौरा करने वाले हैं. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
indian army chief

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (social media)

Pahalgam Terror Attack:  पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार बड़ी कार्रवाई के मूड में है. भारत-पाक सीमा अलर्ट मोड पर है. इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सुरक्षा के हालात की समीक्षा की. इस दौरान वे शनिवार (25 अप्रैल) श्रीनगर का दौरा करेंगे. यहां मौजूद स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी और एलओसी पर सुरक्षाबल की ओर से उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में  सूचना देंगे. 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य गठन कमांडर इस दौरे के दौरान मौजूद रहने वाले हैं. 

Advertisment

दिल्ली: सेना प्रमुख की हाईलेवल बैठक 

आपको बता दें कि मंगलवार को देश में सुरक्षा के हालात के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल संग एक अहम बैठक की. आपको बता दें कि मंगलवार को देश के सुरक्षा हालात की समीक्षा को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अहम बैठक की. 

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा हालात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चपे-चपे पर सुरक्षाबलों  को अलर्ट कर दिया गया है. आतंकियों को पकड़ने को लेकर सर्च अभियान चलाया गया है.

पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दिया बड़ा बयान 

पहलगाम हमले पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरता से निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है. पूरा देश इस दुख की घड़ी  में सभी पीड़ित परिवारों के संग खड़ा है.' उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. वे साफ शब्दों में कहना चाहते हैं कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी. उन्हें धूल में मिला दिया जाएगा. 

indian-army srinagar terrorist-attack
      
Advertisment