उत्तरी रेलवे ने नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई विशेष ट्रेन, जानें क्या है रूट

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को ऐलान किया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई दिल्ली माता वैष्णों देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेन चलाई गई है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को ऐलान किया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई दिल्ली माता वैष्णों देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेन चलाई गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
train

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के  बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की जानकारी दी है. मंत्री ने अपने बयान में कहा कि उत्तरी रेलवे जम्मू और कश्मीर के इस पवित्र तीर्थस्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा तय करने के लिए दो दिन 12 और 13 दिसंबर, 2025 को खास ट्रेन 04081/04082 का संचालन करने वाली है.

Advertisment

ट्रेन संख्या 04081 नई दिल्ली से रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे कटरा पहुंचेगी. यह सेवा अपने अंतिम स्टेशन पहुंचने से पहले पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

रेलवे ने विशेष ट्रेनों की योजना बनाई 

हाल ही में उड़ानों के रद्द होने के कारण यात्रियों की बढ़ती मांग को लेकर दक्षिण पूर्वी रेलवे ने विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है. इनमें ट्रेन संख्या 08073/08074 संतरागाछी-येलाहांका-संतरागाछी, ट्रेन संख्या 02870/02869 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल और ट्रेन संख्या 07148/07149 चेरलापल्ली-शालीमार-चेरलापल्ली शामिल हैं. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने   के लिए दक्षिण मध्य रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनें चलाई हैं.

सियालदह-एलटीटी-सियालदह स्पेशल

ट्रेन संख्या 07148 चेरलापल्ली से शालीमार तक, ट्रेन संख्या 07146 सिकंदराबाद से चेन्नई एग्मोर तक और ट्रेन संख्या 07150 हैदराबाद से मुंबई एलटीटी तक है. पूर्वी रेलवे ने हावड़ा, सियालदह और अन्य प्रमुख गंतव्यों के बीच विशेष ट्रेन सेवाएं चलाई हैं. ट्रेन संख्या 03009/03010 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल, ट्रेन संख्या 03127/03128 सियालदह-एलटीटी-सियालदह स्पेशल चलाई हैं.

ये भी पढ़ें: Pakistan News: इमरान खान का मुंंह बंद करने के लिए सेना ने चली चाल, 24 घंटे के अंदर लिए 5 बड़े फैसले

Special Train
Advertisment