Noida News: नामी रेस्टरेंट पर भरोसा करने वाले सावधान! सैंपल फेल होने के बाद लगा लाखों का जुर्माना, लिस्ट आई सामने

Noida News: आम इंसान बेहतर स्वाद, स्वच्छता और सुविधा को लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट की ओर रुख करता है। मगर इस खबर को पढ़ने के बाद अब लोगों का भरोसा डगमगा जाएगा। गौतमबुद्ध नगर में फूड सेफ्टी टीम ने कार्रवाई करते हुए

Noida News: आम इंसान बेहतर स्वाद, स्वच्छता और सुविधा को लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट की ओर रुख करता है। मगर इस खबर को पढ़ने के बाद अब लोगों का भरोसा डगमगा जाएगा। गौतमबुद्ध नगर में फूड सेफ्टी टीम ने कार्रवाई करते हुए

author-image
Mohit Saxena
New Update
Kitchen Waste Food

अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और नामी रेस्तरां में खाना सेफ मानकर खाते हैं, तो यह खबर आपका भरोसा डगमगा सकती है. दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में फूड सेफ्टी टीम की हालिया कार्रवाई में कई प्रतिष्ठित दुकानों और ब्रांड्स के फूड सैंपल फेल हो गए. सैंपल फेल होने के बाद ADM कोर्ट ने 21 प्रतिष्ठानों पर लाखों का जुर्माना ठोक दिया. इसके साथ ही साफ संदेश दिया है कि खाने में मिलावट और लापरहवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisment

नामी रेस्तरां, मिठाई दुकानों और डेरी यूनिट जद में आई

फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की जांच में जिलेभर केे नामी रेस्तरां, मिठाई दुकानों और डेरी यूनिट जद में आई हैं. इनके सैंपल फेल पाए गए. ADM मंगलेश दुबे की अदालत ने सुनवाई के बाद कुल 21 फर्मों पर 49 लाख 20 हजार रुपए का फाइन लगाया है. वहीं जेवर टोल प्लाजा पर पकड़ी गई साढ़े 11 क्विटल मिलावटी पनीर की खेप केस में बुलंदशहर के डेरी संचालक लोकेंद्र के खिलाफ भी केस  दर्ज किया है.

ADM कोर्ट का सख्त रुख आया सामने 

फूड विभाग की ओर से लिए सैंपल की जांच लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट की माने तो ADM कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान मिलावट, घटिया क्वॉलिटी व सफाई की कमी पाई गई. अधिकतर मामलों में पनीर,दूध और मिठाइयों के सैंपल फेल साबित हुए. वहीं मिर्च पाउडर और आटे जैसे अन्य उत्पादों को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं.

ये भी पढ़ें:  इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल में नया ट्विस्ट, DGCA की जांच में सामने आए तथ्य, सोची समझी साजिश का अंदेशा

noida news
Advertisment