'टू लेजेंड्स इन वन फ्रेम', लियोनल मेसी से मिले शाहरुख खान, साथ में बेटे अबराम भी आए नजर

Shah Rukh Khan-Lionel Messi Meet: बॉलीवुड किंग एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, शाहरुख हाल ही में कोलकाता पहुंचे, जहां एक्टर ने इंटरनेशनल फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी से मुलाकात की.

Shah Rukh Khan-Lionel Messi Meet: बॉलीवुड किंग एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, शाहरुख हाल ही में कोलकाता पहुंचे, जहां एक्टर ने इंटरनेशनल फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी से मुलाकात की.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shah Rukh Khan with son Abram Khan reach Kolkata to meet Lionel Messi

Shah Rukh Khan / Lionel Messi Photograph: (Shah Rukh Khan Warriors FAN Club)

Shah Rukh Khan-Lionel Messi Meet:  बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है. इस बीच बॉलीवुड किंग एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह सिनेमा नहीं बल्कि फुटबॉल है. शाहरुख हाल ही में बेटे अबराम खान के साथ कोलकाता पहुंचे, जहां एक्टर ने इंटरनेशनल फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी से मुलाकात की.

Advertisment

'टू लेजेंड्स इन वन फ्रेम.'

आपको बता दें, मेसी (Lionel Messi) के G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत भारत आने से पहले ही शहर में जबरदस्त माहौल बना हुआ था, लेकिन शाहरुख की मौजूदगी ने इस इवेंट को एक अलग ही लेवल पर पंहुचा दिया. जैसे ही किंग खान ने कोलकाता में कदम रखा सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'टू लेजेंड्स इन वन फ्रेम.' फैंस इसे सिनेमा और स्पोर्ट्स का ऐतिहासिक मिलन बताने लगे.

कोलकाता से शाहरुख का रिश्ता

आपको बता दें, कोलकाता से शाहरुख (Shahrukh Khan) का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है, जी हां, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए ये  शहर उनके दिल के बेहद करीब रहा है. ऐसे में जब कोलकाता की धरती पर शाहरुख खान और लियोनेल मेसी जैसे दो ग्लोबल आइकन्स एक ही मंच पर नजर आए, तो ये पल अपने आप में ऐतिहासिक बन गया. 

ये भी पढ़ें: FA9LA की हर लाइन में है दम: 'Dhurandhar' के वायरल गाने का पूरा मतलब यहां समझें

Shah Rukh Khan lionel messi
Advertisment