/newsnation/media/media_files/2026/01/20/noida-engineer-car-found-2026-01-20-18-53-17.jpg)
Noida engineer car found Photograph: (ANI X)
Noida Engineer Death: नोएडा इंजीनियर की मौत के बाद मंगलवार को पानी से उसकी कार को निकाला गया है. ये हादसा बीते शुक्रवार देर रात को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 के पास हुआ था. इस दुर्घटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार समेत डूबने से जान चली गई थी. जिस कार में मृतक युवराज मेहता थे उसे एनडीआरएफ की टीम ने हादसे के करीब तीन दिन बाद पानी से बाहर निकाल लिया.
कैसा है गाड़ी का हाल
कार की हालात की बात करें तो कई घंटे तक पानी में पड़ी रहने की वजह से बहुत खराब हो चुकी है. इसके शीशे टूटे चुके थे और सनरूफ भी टूट गया था. माना जा रहा है कि पानी के अत्यधिक दवाब के कारण गाड़ी के शीशों का ये हाल हुआ होगा.
#WATCH | Noida techie death case | NDRF teams retrieve the car of deceased Yuvraj Mehta from water filled pit at the construction site in Sector 150 of Greater Noida, after the accident on the intervening night of January 16-17. pic.twitter.com/mydkfzkOKV
— ANI (@ANI) January 20, 2026
अनहोनी के बाद खुली प्रशासन की आंख
इस अनहोनी के बाद प्रशासन की आंखें खुली हैं. प्रदेश सरकार का लगातार एक्शन जारी है. नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम को हटा गया. साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच हो सके इसको लेकर मुख्यमंत्री के आदेश पर तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है. एसआईटी ने मंगलवार से अपना काम शुरू भी कर दिया है और नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर जांच की. एसआईटी से पांच दिन में जांच रिपोर्ट तलब की गई है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं उधर, मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने एमजेड विजटाउन के मालिक बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
अब आगे क्या होगा
इस पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी के जिम्मे सौंप दी गई है. एसआईटी ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्राधिकरण अधिकारियों, ठेकेदारों और संबंधित विभागों की भूमिका की भी समीक्षा शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई संभव है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us