नोएडा में इंजीनियर मौत मामले में अपडेट, चौथे दिन पानी से कार को निकाला, देखिए कैसी है गाड़ी की हालत

Noida Engineer Death: इस दुर्घटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार समेत डूबने से जान चली गई थी. जिस कार में मृतक युवराज मेहता थे उसे एनडीआरएफ की टीम ने हादसे के चौथे दिन पानी से निकाला है. आइए देखते हैं कैसी है गाड़ी है हालत

Noida Engineer Death: इस दुर्घटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार समेत डूबने से जान चली गई थी. जिस कार में मृतक युवराज मेहता थे उसे एनडीआरएफ की टीम ने हादसे के चौथे दिन पानी से निकाला है. आइए देखते हैं कैसी है गाड़ी है हालत

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Noida engineer car found

Noida engineer car found Photograph: (ANI X)

Noida Engineer Death: नोएडा इंजीनियर की मौत के बाद मंगलवार को पानी से उसकी कार को निकाला गया है. ये हादसा बीते शुक्रवार देर रात को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 के पास हुआ था. इस दुर्घटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार समेत डूबने से जान चली गई थी. जिस कार में मृतक युवराज मेहता थे उसे एनडीआरएफ की टीम ने हादसे के करीब तीन दिन बाद पानी से बाहर निकाल लिया.   

Advertisment

कैसा है गाड़ी का हाल

कार की हालात की बात करें तो कई घंटे तक पानी में पड़ी रहने की वजह से बहुत खराब हो चुकी है. इसके शीशे टूटे चुके थे और सनरूफ भी टूट गया था. माना जा रहा है कि पानी के अत्यधिक दवाब के कारण गाड़ी के शीशों का ये हाल हुआ होगा.  

अनहोनी के बाद खुली प्रशासन की आंख

इस अनहोनी के बाद प्रशासन की आंखें खुली हैं. प्रदेश सरकार का लगातार एक्शन जारी है. नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम को हटा गया. साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच हो सके इसको लेकर मुख्यमंत्री के आदेश पर तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है. एसआईटी ने मंगलवार से अपना काम शुरू भी कर दिया है और नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर जांच की.  एसआईटी से पांच दिन में जांच रिपोर्ट तलब की गई है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं उधर, मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने एमजेड विजटाउन के मालिक बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

अब आगे क्या होगा

इस पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी के जिम्मे सौंप दी गई है. एसआईटी ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्राधिकरण अधिकारियों, ठेकेदारों और संबंधित विभागों की भूमिका की भी समीक्षा शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई संभव है.

यह भी पढ़ें: Noida Engineer Death: हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, जहां गई इंजीनियर की जान, वहां 16 दिन पहले भी हुआ था एक्सीडेंट

Noida Noida Engineer Death
Advertisment