/newsnation/media/media_files/2025/07/19/raj-thackery-and-nishikant-dubey-2025-07-19-09-50-25.jpg)
निशिकांत दुबे का राज ठाकरे को जवाब Photograph: (ANI)
Nishikant Dubey: मराठी और हिंदी को लेकर लगातार बयान बाजी हो रही है. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. दोनों एक दूसरे पर लगातार बयान दे रहे हैं. लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के 'पटक-पटकर मारेंगे' वाले बयान के जवाब में राज ठाकरे ने 'डुबो-डुबोकर' मारने की बात कह दी. राज ठाकरे का सीधा निशाना निशिकांत दुबे पर था. राज ठाकरे के इस बयान पर निशिकांत दुबे का जवाब सामने आया है.
निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दिया ये जवाब
राज ठाकरे के समुद्र में 'डुबो-डुबोकर मारने' वाले बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान सामने आया है. उन्होंने राज ठाकरे पर तंज करते हुए कहा कि मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ठाकरे के बयान वाला वीडियो रिट्वीट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?'
मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी ? https://t.co/5YpM1SrzDt
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 18, 2025
जानें क्यों मचा है हिंदी और मराठी भाषा को लेकर बवाल
दरअसल, पिछले दिनों महाराष्ट्र में मराठी न बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई कर दी गई. इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का एक बयान सामने आया था. उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई उद्धव पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर कहा था,'पटक पटक के मारेंगे.' निशिकांत के इसी बयान के बाद विवाद पैदा हो गया. झारखंड के गोड्डा के सांसद ने कहा था कि, "हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वालों में अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ, तमिल और तेलगू वालों को मारकर दिखाओ." निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि, 'यदि बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तुमको पटक-पटकर मारेंगे.'
हिम्मत है तो मुम्बई के माहिम में ठाकरे बंधु गैर मराठी भाषी को मार कर दिखाएँ ,कभी तमिल भाषी को,कभी कन्नड़ भाषी,कभी गुजराती और अब राजस्थान के लोगों को थाने में पीटकर अपनी चौधराहट दिखा रहे हो या मुम्बई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में अपनी होने वाली हार का जश्न मना रहे हो https://t.co/BX3xr8FEAa
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 7, 2025
उसके बाद शुक्रवार रात एक जनसभा के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दुबे को जवाब दिया. साथ ही उन्हें मुंबई आने की चुनौती दे डाली.
ये भी पढ़ें: INDI Alliance Meeting: संसद सत्र से पहले इंडी गठबंधन की बैठक आज, ये है बैठक का एजेंडा
ये भी पढ़ें: UP Accident News: यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह-सुबह भीषण हादसा, पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौत