सुई से नहीं लगाया जाएगा कोरोना का यह टीका, जानें कैसे करेगा महामारी का खात्मा?

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन अभियान में आई तेजी के बीच इस महामारी के खिलाफ भारत को एक हथियार और मिल गया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Zydus Cadila

Zydus Cadila( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन अभियान में आई तेजी के बीच इस महामारी के खिलाफ भारत को एक हथियार और मिल गया है. मतलब साफ है कि देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में अब एक और वैक्सीन जुड़ गई है. दरअसल, सरकार की ओर से गठित सब्जेक्‍ट एक्‍सपर्ट कमेटी (Subject Expert Committee, SEC) ने कोरोना वैक्सीन जायडस कैडिला की तीन डोज वाले टीके के इमरजेंसी यूज को मंजूरी देने के लिए सिफारिश की है. आपको बता दें कि कोरोना की सेकेंड वेव ने भारत में भारी तबाही मचाई है. यही वजह है कि सरकार ने इससे सबक लेते हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और अधिक प्रभावी बना दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन ZyCov-D को को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

कोरोना वैक्सीन का नाम ZyCoV-D रखा गया

आपको को बता दें कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी यूज को मंजूरी मिली है. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जा सकती है. जायडस कैडिला की इस कोरोना वैक्सीन का नाम ZyCoV-D रखा गया है. ZyCoV-D दुनिया की पहली डीएनए पर आधारित स्वदेशी वैक्सीन है. भारतीय कंपनी जायडस कैडिला का कोरोना टीकसा ZyCoV-D इस मायने में भी काफी खास है कि इसकी एक या दो नहीं बल्कि तीन डोज लेनी होंगी. इसके साथ ही कोरोना की यह वैक्सीन  नीडललेस है, इसका मतलब यह है कि इसकी डोज लेने के लिए सुई नहीं लगवानी होगी. यही वजह है कि इसके साइड इफेक्ट के खतरे भी कम हैं.

यह भी पढ़ें: डेल्टा वेरिएंट से वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना होना आम, ताजा रिपोर्ट में खुलासा

किसी भी साइड इफेक्ट के खतरे कम करता है टीका

जानकारी के अनुसार जायडस कैडिला का कोरोना टीका पहला पालस्मिड DNA वैक्सीन है. इसको बिना किसी सुई के फार्माजेट तकनीक (PharmaJet needle free applicator) से लगाया जा सकेगा. जो वैक्सीन से होने वाले किसी भी साइड इफेक्ट के खतरे कम करता है. दरअसल, फार्माजेट तकनीक के अंतर्गत नीडललेस यानी बिना सुई वाले इंजेक्शन में वैक्सीन भरी जाती है, जिसके बाद उनको एक मशीन फिटकर फिर बांह पर लगाया जाता है. मशीन पर लगे बटन को दबाते ही कोरोना वैक्सीन  बॉडी में प्रवेश कर जाती है.

Source : News Nation Bureau

Coronavirus Vaccine Zydus Cadila Zydus Cadila price in India Zydus Cadila Zydus Cadila Vaccine corona vaccine corona virus Zydus Cadila in India Corona Vaccine Launched in India Zydus Cadila receives approval from DGCI Zydus Cadila Healthcare
      
Advertisment