logo-image

सरकार की कार्रवाई के खिलाफ अदालत जाएंगे जाकिर नाइक

नाइक ने अपने लेटर में लिखा है कि उनके एनजीओ पर बैन मुस्लिमों, शांति, प्रजातंत्र और न्याय पर हमला है।

Updated on: 25 Nov 2016, 05:10 PM

नई दिल्ली:

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने एक ओपन लेटर लिखकर अपने NGO इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को बैन करने, वेबसाइट ब्लॉक करने और बैंक के खातों को फ्रीज किये जाने के बाद अपनी सफाई पेश करने की कोशिश की है।

नाइक ने कहा, 'मेरे ऊपर प्रतिबंध लगाने से पहले मेरा पक्ष जानने के लिए कोई नोटिस, समन, फोन या संपर्क नहीं किया गया। मैं मदद करने के लिए हमेशा ही तैयार था।'

नाइक ने कहा, 'बिना किसी सवाल-जवाब के मुझपर प्रतिबंध लगा दिया गया, मेरे पास कानून का सहारा लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है।'

नाइक ने अपने लेटर में लिखा है कि उनके एनजीओ पर बैन मुस्लिमों, शांति, प्रजातंत्र और न्याय पर हमला है। साथ ही जाकिर ने इस प्रतिबंध को नोटबंदी से मीडिया का ध्यान हटाने का तरीका बताया।

इसे भी पढ़े: जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर लगा 5 साल का बैन

गौरतलब है कि जाकिर नाइक पर आतंकवाद का प्रचार करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय चैनल पीस टीवी के साथ संबंध होने का भी आरोप है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकवादी हमले के बाद ये बात सामने आई कि हमला करने वाले कुछ आतंकी कथित तौर पर जाकिर के उपदेशों से प्रेरित थे। उस वक्त जाकिर विदेश में था और विवाद बढ़ने के बाद से अभी तक वह भारत नहीं आया है।