Wrestler protest: बृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पॉक्सो एक्ट में भी मुकदमा

Wrestler protest : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार देर बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Wrestlers Protest

Wrestler protest( Photo Credit : File Photo)

Wrestler protest : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार देर बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली है. उनके ऊपर पहला मुकदमा पॉक्सो एक्ट के तहत और दूसरा मुकदमा छेड़खानी की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि आज ही बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज होगा. (Wrestler protest) 

Advertisment

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर बोले- Youth 20 प्री समिट की सफलता से कुछ लोगों को दर्द हुआ होगा, क्योंकि...

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले ही 7 महिला पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शौषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया. इसके बाद पहलवानों ने SC का दरवाजा खटखटाया. सिलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज हो जाएगी. (Wrestler protest) 

यह भी पढ़ें : Karnataka Election: चुनाव प्रचार करने गए कांग्रेस नेता पर पथराव, वायरल हो रहा ये Video

SC के फैसले के बाद पहलवान संगीत फोगाट समेत अन्य पहलवानों ने जंतर मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि हमें कोर्ट के फैसले का स्वागत है, लेकिन दिल्ली पुलिस का विश्वास नहीं है. हमें उम्मीद नहीं है कि वो निष्पक्ष जांच करेंगे. पहले से बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई केस दर्ज हैं, इसलिए उनका गिरफ्तार होना बेहद जरूरी है. जब तक बृजभूषण जेल में नहीं जाएंगे तब तक धरना जारी रहेगा. (Wrestler protest)

HIGHLIGHTS

  • 7 महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने WFI के अध्यक्ष के खिलाफ केस किया
  • पहला मुकदमा पॉक्सो एक्ट के तहत और दूसरा मुकदमा छेड़खानी की धाराओं के तहत दर्ज हुआ
who is Brijbhushan Sharan Singh Brijbhushan Sharan Singh news Brijbhushan Sharan Singh fir Brijbhushan Sharan Singh case brijbhushan sharan singh Brijbhushan Sharan Singh supreme court
      
Advertisment