logo-image

Karnataka Election: चुनाव प्रचार करने गए कांग्रेस नेता पर पथराव, वायरल हो रहा ये Video

Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Election 2023) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Updated on: 10 May 2023, 07:37 PM

बेंग्लुरु:

Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Election 2023) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता (Congress Leader) पर चुनाव प्रचार के दौरान पथराव हो गया, जिससे वह लहूलुहान हो गए हैं. इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. (Karnataka Assembly Election 2023)   

यह भी पढ़ें : Poonch Terror Attack: हिरासत में 200 से ज्यादा लोगों ने उगले राज, बताया जवानों पर अटैक का पूरा प्लान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोराटागेरे में चुनाव प्रचार कर रहे थे. प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ता की भीड़ जी परमेश्वर को उठाकर नाच रही थी. इसी दौरान भीड़ से किसी व्यक्ति ने परमेश्वर पर पत्थर फेंक दिया, जिससे उनके सिर से खून निकलने लगा. इसके बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ रूमाल से सिर के खून को दबाकर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. (Karnataka Assembly Election 2023)

यह भी पढ़ें : CBSE CTET July 2023: सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें फीस लेकर सबकुछ

हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की तफ्तीश कर रही है कि जी परमेश्वर पर हमला कैसा हुआ है. जेसीबी से माला डालने के दौरान हमला हुआ है या किसी व्यक्ति ने पत्थर मारी है. अब पुलिस की जांच के बाद ही इसके बारे में पता चल सकेगा. आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होंगे और 13 मई को नतीजे जारी होंगे, इसलिए सभी नेता जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. (Karnataka Assembly Election 2023)  

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर