इंद्रेश कुमार बोले- साइबर योद्धा बनकर मिशन मोड में करना होगा काम

जिस समाज या देश को अपराध से लड़ना है, वह किसी भी सूचना या जानकारी की अनदेखी नहीं कर सकता है. अगर हर सूचना पर हम काम करेंगे तभी साइबर अपराध जैसी बड़ी चुनौती से निपटा जा सकेगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
RSS

दिल्ली के अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सेंटर में कार्यक्रम( Photo Credit : News Nation)

जिस समाज या देश को अपराध से लड़ना है, वह किसी भी सूचना या जानकारी की अनदेखी नहीं कर सकता है. अगर हर सूचना पर हम काम करेंगे तभी साइबर अपराध जैसी बड़ी चुनौती से निपटा जा सकेगा. साइबर क्राइम से लड़ने को उपभोक्तावाद में नहीं, बल्कि मिशन मोड में जीना होगा. श्रीलंका अगर मिशन मोड में जी रहा होता तो वह कभी भी दिवालिया नहीं होता. दिल्ली के अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सेंटर में आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने डायनेमिक्स एंड पैराडिग्म्स ऑफ साइबर वर्ल्ड विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ईडी ने क्रिप्टो फर्म वजीरेक्स पर कसा शिकंजा, 64.67 करोड़ रुपये किए जब्त

इंद्रेश कुमार ने इंटरनेट के उपयोग की संवेदनशीलता की चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रकृति का नियम है कि हर प्रश्न के साथ ही उसका उत्तर का भी जन्म ले लेता है. कश्मीर घाटी में आतंकवाद को ध्वस्त करने में किसी भी प्राप्त सूचना पर काम करने की नीति ने बड़ी भूमिका निभाई. आज युद्ध के तरीके बदल रहे हैं. इसमें इंटरनेट की दुनिया का इस्तेमाल एक हथियार के तौर पर किया जाने लगा है.

उन्होंने कहा कि जब हम साइबर अपराध जैसी बड़ी वैश्विक चुनौती से लड़ रहे हों, तो हर सूचना महत्वपूर्ण हो जाती है. कोरोना संकट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चीन का वायरस लाखों लोगों की मौत का कारण बना. ऐसे समय में अगर भारत ने लॉकडाउन और वैक्सीन के इजाद से दुनिया को राह नहीं दिखाई होती तो और भी बड़ी जनहानि हो सकती थी. हमें अपनी उपलब्धियों पर गर्व करना सीखना होगा. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के बड़े मुद्दों से खुद को तटस्थ नहीं रख सकता है.

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ऐसे समय जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, साइबर अपराध और डेटा लॉ प्रोटेक्शन जैसे विषयों पर विमर्श की जरूरत बढ़ गई है. डेटा लॉ प्रोटेक्शन से जुड़े विधेयक को कुछ संशोधनों के साथ फिर लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने कांग्रेस के काले कपड़ों पर उठाए सवाल, विरोध को राम मंदिर से जोड़ा

चर्चा में भाग लेते हुए राष्ट्रीय जागरण सुरक्षा मंच के महासचिव गोलोक विहारी राय ने कहा कि साइबर की दुनिया आज एक ओर विकास का आधार बन रही है तो दूसरी ओर एक बड़ी चुनौती भी बन चुकी है. ऐसे में इस विषय पर व्यापक चर्चा की जरूरत है. साइबर अपराध लोगों की सुख-शांति के साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने आए हैं. साइबर क्राइम ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी प्रभावित किया है। युद्ध के परंपरागत तरीकों में आज साइबर वॉर जैसा एक नया शब्द जुड़ गया है. साइबर के दुरुपयोग को हर हाल में नियंत्रित करना होगा. भारत में साइबर की शक्ति अपार है, लेकिन इसके नियमन की जरूरत है.

लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत ने कहा कि आज हर क्षेत्र में साइबर निर्भरता बढ़ती जा रही है. चर्चा की शुरुआत आलोक विजयंत ने की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राम राक्कप्पन ने किया. राष्ट्रीय जागरण सुरक्षा मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, विशेषज्ञ और विदेशी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Kashmir valley Indresh Kumar Sri Lanka Mission Mode RSS Dynamics and Paradigms of Cyber World cyber warrior
      
Advertisment