logo-image
Live

इस्लामिक कट्टरपंथ से किस-किस को खतरा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

इस्लामिक कट्टरपंथ से भारत ही नहीं दुनिया में भी लगातार खतरा बढ़ा है. PFI के देशभर में आतंकी हमले की साजिश बेनकाब हो चुकी है. मंगलवार को भी दो अहम गिरफ्तारियां हुई हैं.

Updated on: 17 Feb 2021, 09:19 PM

नई दिल्ली:

इस्लामिक कट्टरपंथ से भारत ही नहीं दुनिया में भी लगातार खतरा बढ़ा है. PFI के देशभर में आतंकी हमले की साजिश बेनकाब हो चुकी है. मंगलवार को भी दो अहम गिरफ्तारियां हुई हैं. इससे साफ है कट्टरपंथी अपने नापाक मंसूबों से देश में आतंकी हलमे की कोशिश करते रहे हैं. फ्रांस ने इस्लामिक कट्‌टरवाद के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए एक बिल को मंजूरी दे दी है. जिसमें इस्लामिक कट्टपंथ पर लगाम लग सके. बिल फ्रांस की धर्मनिरपेक्ष परंपराओं को कमजोर करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की इजाजत देता है तो क्या भारत को भी इसी तरह इन कट्टरपंथियों पर लगाम लगानी चाहिए, ताकि देश में सुरक्षा का माहौल सुधरे. इस्लामिक कट्टरपंथ से किस-किस को खतरा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • इस्लामिक कट्टरपंथ रोज सरदर्द बनता रहा है  : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • कट्टरपंथ से फ्रांस काफी त्रस्त हो चुका है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • इंसानियत का मजहब एक है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • सबका अपना-अपना तरीका भगवान को पुजने का है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • हमें भी ऐसे कट्टरपंथियों पर अकुंश लगाना पड़ेगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • जो कट्टरपंथ मारकाट करता है उस पर भी पाबंदी लगानी चाहिए  : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • फ्रांस में कई आतंकी हमले हुए : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • कट्टरपंथियों से दुनिया को खतरा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • कट्टरपंथियों को इस्लाम से अलग करना चाहिए : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • इस्लामिक जिहाद मानवता विरोधी है, इसका पंथ से कोई लेना देना नहीं है : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • हिंदू कोई पंथ नहीं है, ये राष्ट्रीय है : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • अगर सेक्युलर देश है तो पंथ पर अलग कानून क्यों चाहिए : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • लाहौर में मस्जिदों पर हमले के बाद ऐसे कानून पास किया गया था : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इस्लामिक कट्टरपंथ एक वैश्विक समस्या है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा है कि वे इस कानून का अध्ययन कर रहे हैं : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश का किसान हमारे साथ हैं, देशवासी हमारे साथ हैं : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कट्टरवाद किसी भी धर्म का हो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : जेबा खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • कोई धर्म कट्टरवाद की शिक्षा नहीं देता है : जेबा खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • हर जगह कट्टरवाद पर रोकनी चाहिए : जेबा खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • किसी तरह का कट्टरवाद बर्दाश्त नहीं है : जेबा खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • कोई भी धर्म कट्टरवाद नहीं सिखाता है : जेबा खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • जो हिंदू राष्ट्र की बात करता है वो भी अलगाव की बात करते हैं : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर हम किसी हिंदू महिला से विवाह कर ले तो लव जिहाद हो जाता है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • हम चार शादी कर सकते हैं और 400 बच्चे पैदा कर सकते हैं : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर फ्रांस का कानून भारत में लागू होगा तो सबसे पहले जेल पत्रकार जाएंगे : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई हो  : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • दंगे कराने वालों को सजा मिलनी चाहिए : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर फ्रांस का कानून भारत में लागू होता है तो मैं इसका स्वागत करूंगा : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • इन्हें भारत को बचाना है कि नहीं या सिर्फ इसी तरह आतंकवाद फैलाते रहेंगे : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • अगर फ्रांस का कानून भारत में लागू हो जाएगा तो ये पीड़ित का जामा पहन लेंगे : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता 
  •  हमने आईएसआई और कश्मीर में जिहादियों को खारिज किया : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • अगर फ्रांस में किसी ने गलती है तो उसे भारत के मुसलमानों पर क्यों थोपा जाता है : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • आज जिहाद के नाम पर सिर्फ मुसलमान ही मर रहे हैं : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • मैं हर उस कानून का समर्थन करता हूं जो सभी के लिए हो : मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • इस्लाम की कट्टरता का हनन हो रहा है : विजया कानूनगो, इंदौर, दर्शक
  • जब देश एक है तो धर्म भी एक होना चाहिए : विजया कानूनगो, इंदौर, दर्शक
  • सभी चीजों में पारदर्शी भी होनी चाहिए : विजया कानूनगो, इंदौर, दर्शक
  • बेमन से एक से ज्यादा विवाह काराया जाए तो जीते जी मर जाता है : विजया कानूनगो, इंदौर, दर्शक
  • जब भाई-भाई की बात करते हैं तो फिर कट्टरवाद क्यों : अभय गुप्ता, दिल्ली, दर्शक
  • भारत में कट्टरवाद बंद होनी चाहिए : अभय गुप्ता, दिल्ली, दर्शक