logo-image

दिल्ली में AIIMS स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार को लगा पहला टीका, आपके शहर में किसे लगा?

देशभर में शनिवार से कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की. दिल्ली के एम्स (AIIMS) में देश का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार के लगाया गया.

Updated on: 16 Jan 2021, 12:13 PM

नई दिल्ली:

देशभर में शनिवार से कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की. दिल्ली के एम्स (AIIMS) में देश का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार के लगाया गया. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी पहले ही दिन टीका लगाया. उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का टीका लगाया गया. पहले चरण में करीब 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह एक बार फिर साफ कर दिया है कि पहले चरण में सभी को मुफ्त टीका लगाया जाएगा. 

आपके शहर में किसे लगा पहला टीका

- लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में पहला टीका अमर बहादुर को लगाया गया.

-आगरा में पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी गजेंद्र सिंह चौहान को लगाया गया.  

- गोरखपुर के जिला अस्पताल में डिप्टी सीएमओ एनके पांडेय को पहला टीका लगाया गया. उन्होंन कहा कि लोगों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. 

- गुजरात के अहमदाबाद में पहला टीका डॉ. नवीन ठाकुर को लगाया गया. 

- उत्तर प्रदेश के जालौन में पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी संजीव गुप्ता को लगाया गया.  

- झांसी में मेडिकल कॉलेज प्रचार डॉ एन एस सेंगर को सबसे पहला टीका लगाया गया.