logo-image

पाक के किए जब दो टुकड़े, याद रखे भारत की विजय गाथा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

भारतीय सेना की 1971 में पाकिस्तान पर गौरवशाली जीत के 50 साल पर अमर जवान ज्योति पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय मशाल प्रज्जवलित किया, ताकि देश के हर हिस्से में पाकिस्तान पर महाविजय की गाथा जन-जन तक विजय ज्योति यात्रा के जरिए पहुंचे.

Updated on: 16 Dec 2020, 07:36 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना की 1971 में पाकिस्तान पर गौरवशाली जीत के 50 साल पर अमर जवान ज्योति पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय मशाल प्रज्जवलित किया, ताकि देश के हर हिस्से में पाकिस्तान पर महाविजय की गाथा जन-जन तक विजय ज्योति यात्रा के जरिए पहुंचे. देश की बहस में चर्चा है कि करीब 50 साल बाद भी पाकिस्तान के पैर भारत के सामने कांपते हैं, लेकिन वो पाकिस्तान क्या जो बाज आ जाए. सवाल उठता है कि क्या एक बार फिर पाकिस्तान के टुकड़े होंगे तभी उसको समझ आएगा. पाक के किए जब दो टुकड़े, याद रखे भारत की विजय गाथा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.