Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी के बीच आज यानी मंगलवार को मौसम ने करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में शाम को तेज हवाओं के साथ घनघोर अंधेरा छा गया, जिसकी कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट ने लोगों को भरी गर्मी में ठंडक का एहसास कराया. आलम यह है कि शाम को 5.30 बजे आसपास ही अंधेरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की हेड लाइट ऑन देखी गई.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro में शख्स ने कर डाली गंदी हरकत, महिला ने शेयर की तस्वीर तो शर्म से झुक गई सबकी नजरें
वहीं, तेज और ठंडी हवा और बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया. तापमान में आई गिरवाट के बाद लोगों ने सड़ी गर्मी के बीच ठंडक का अनुभव किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत नॉर्थ इंडिया के कई राज्यों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. इसके साथ ही शाम होते-होते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी बारिश शुरू हो गई. तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज यानी मंगलवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 37.6 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यह खबर भी पढ़ें- पक्षी बन बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचा मृत पिता! रस्में निभाई, खाना खाया और परिजनों से नहीं हुआ दूर
वहीं, कल यानी सोमवार की बात करें तो दिनभर तेज धूप के बीच मैग्जीमम टेंपरेचर 37.6 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दोनों ही टेंपरेचर को सामान्य बताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत में फरवरी की शुरुआत से ही तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिल रही है. हालांकि बीच-बीच में बारिश की वजह से मौसम में थोड़ी बहुत नरमी जरूर देखने को मिली, लेकिन मौसम में उसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.
Source : News Nation Bureau