/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/20/34-2023-07-20t092315723-78.jpg)
Weather Update Today( Photo Credit : News Nation)
Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत देशभर में इस बार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. पहाड़ों में बारिश का सिलसिला जारी है और थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से भूस्खलन जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पहाड़ से बहकर आ रहे पानी ने मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात कर दिए हैं. इसी का परिणाम है कि दिल्ली इस बार बाढ़ की विकट स्थिति में फंस गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तेलंगाना व ओडिशा समेत कई राज्यों में अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस क्रम में भारी बारिश का आशंका को ध्यान में रखते हुए मुंबई में आज यानी 20 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी रखी गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices: देश के इन राज्यों में फिर बढ़े ईंधन के दाम, चेक करें रेट
इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी आफत
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में आज भारी बारिश हो सकती है. जबकि विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी बारिश अपने साथ आफत ला सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज मौसम खुशनुमा रहने वाला है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान ने बताया कि दिल्ली में आज हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है. इस बीच मैग्जीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सयस और मिनिमम टेंपरेचर 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि दिन में थोड़ी उमस से मुश्किल बढ़ेगी लेकिन हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो जाएगा. दिल्ली के अलावा मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गिलगिट बाल्टिस्तान, लद्दाख व जम्मू और कश्मीर में 23 जुलाई को भारी बारिश की उम्मीद जताई है.
यह खबर भी पढ़ें- Gujarat: अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, हाई स्पीड जगुआर कार ने ली 9 की जान
महाराष्ट्र में भूस्खलन से हादसा
इस बीच महाराष्ट्र के रायगढ़ के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन हुआ है. NDRF द्वारा बचाव अभियान जारी है. रायगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 घायल हुए. बचाव अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की घटना सामने आई है. एनडीआरएफ की दो टीमों को भेजा गया है. अब तक 22 लोगों को बचाया गया है और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली समेत देशभर में इस बार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है
- पहाड़ों में बारिश का सिलसिला जारी है और थमने का नाम नहीं ले रहा है
- पहाड़ से बहकर आ रहे पानी ने मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात कर दिए हैं
Source : News Nation Bureau