/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/07/scorching-heat-23.jpg)
दिल्ली में अभी और झुलसाएगी गर्मी, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश( Photo Credit : News Nation)
Weather Update: मानसून ने देश में दस्तक दे दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून (South western monsoon) ने केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. हालांकि, उत्तर भारत में जून के अंत तक मानसून ( monsoon) के आने का इंतजार करना होगा. फिलहाल, दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India) के ज्यादातर मैदानी इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) आज भी 45 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर (JammuKashmir) में अगले 2 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं.
पिछले दिनों दिल्ली में बारिश होने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के बावजूद बुधवार को दिल्ली सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ उत्तर पश्चिमी दिल्ली का मुंगेशपुर राजधानी का सबसे गर्म रहा. वहीं, जफरपुर, पीतमपुरा, नजफगढ़ और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्वचालित मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान क्रमश: 44, 44.4, 44.9 और 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, राजधानी में अगले पांच से छह दिनों में लू चलने की संभावना नहीं है. स्काईमेट वेदर के जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः UP में एसडीओ ने बिजली ऑफिस में लगाई ओसामा बिन लादेन की तस्वीर, बताई यह वजह
UP और राजस्थान में पारा 43 के करीब
दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल भीषण गर्मी में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. ज्यादातर शहरों में तापमान 43 डिग्री के ऊपर ही रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं, राजस्थान के कई शहरों में अब भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बने रहने की संभावना जताई गई है. जयपुर में तापमान 45 डिग्री तक जाने की आशंका जताई गई है. वहीं, ख्वाजा की नगरी अजमेर में तापमान 43 डिग्री रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने किडनी रैकेट का किया पर्दाफाश, झांसा देकर ऐसे निकालते थे गुर्दा
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश के आसार
हालांकि, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होते रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही साथ ही इन दोनों राज्यों में अगले तीन दिनों तक प्री-मानसून बारिश होने की संभावना जताई गई है.
HIGHLIGHTS
- बारिश के बाद भी दिल्ली में भी बढ़ेगी तपिश
- हिमाचल व J&K में 3 दिनों तक होगी बारिश
- UP और राजस्थान में अभी नहीं मिलेगी राहत