Weather Update Today: दिल्ली में तेजी से बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Weather Update Today: मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम करवट लेना वाला है. मौसम के इस असर के कारण पहाड़ी राज्यों ( जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ) में बारिश हो सकती है

Weather Update Today: मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम करवट लेना वाला है. मौसम के इस असर के कारण पहाड़ी राज्यों ( जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ) में बारिश हो सकती है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather Update Today

Weather Update Today( Photo Credit : फाइल पिक)

Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अपनी दस्तक दे चुकी है. अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ मौसम में अचानक आए परिवर्तन ने लोगों को हैरान कर दिया है. आलम यह है कि पिछले एक हफ्ते से लोगों ने के एसी और कूलर बिल्कुल बंद हैं. वहीं, सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को हल्के गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. मौसम के मिजाज को देखते हुए लग रहा है कि इस बार काम की सर्दी पड़ने वाली है.

Advertisment

यह खबर भी पढें- WhatsApp पर डिलीट मैसेज भी पढ़ना हुआ आसान, एक सेकेंड में चल जाएगा पता

देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू

वहीं, देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम करवट लेना वाला है. मौसम के इस असर के कारण पहाड़ी राज्यों ( जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ) में बारिश हो सकती है.  भारत मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 8 अक्टूबर की रात को उत्तर पश्चिम भारत पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ ( वेस्टर्न डिस्टर्बेंस )  दस्तक देगा.  हिमालयी राज्यों के साथ ही इसका असर देश की राजधानी दिल्ली के मौसम पर भी पड़ेगा. हिमालयी राज्यों में झमाझम बारिश के आसार हैं.

यह खबर भी पढ़ें- नवरात्रि पर PM मोदी का बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी भारी छूट

दिल्ली में सर्दी के तेजी के साथ बढ़ने के आसार

वहीं दिल्ली में सर्दी के तेजी के साथ बढ़ने के आसार हैं. आईएमडी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि 8 अक्टूबर यानी रविवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी. जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों असम और मेघालय के कुछ  इलाकों में आज यानी 6 अक्टूबर को भारी वर्षा की उम्मीद जताई गई है. दिल्ली में कल यानी गुरुवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस तो मिनिमम टेंपरेचर 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. 

Source : News Nation Bureau

Weather Update North India weather update weather update today live Weather Update News weather update today noida weather update today delhi weather update today delhi weather update Bihar Weather Update
Advertisment