logo-image

Weather Update: दिल्ली-यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में आज भी होगी बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट

Weather Update: पहाड़ों पर बारिश का कहर जारी है. इस बार बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल प्रदेश में मचाई है. वहीं उत्तराखंड़ में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Updated on: 24 Aug 2023, 09:03 AM

highlights

  • दिल्ली, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
  • उत्तराखंड के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
  • उत्तर भारत में अभी सक्रिय रहेगा मानसून

New Delhi:

Weather Update: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देख के कई राज्यों में कल (बुधवार) को बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. लेकिन पहाड़ी राज्यों के लिए बारिश मुसीबत बन गई. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से यूपी, बिहार और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड से सटे यूपी के कुछ जिलों में भी आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की आशंका का चलते बरेली प्रशासन ने आज (गुरुवार) को पहली से लेकर 8वीं तक के स्‍कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में मानसून कुछ दिन और सक्रिय रहेगा.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: लैंडर विक्रम से बाहर निकला रोवर प्रज्ञान, ऐसे चांद की सतह पर करेगा काम

28 अगस्त तक इन राज्यों में बनी रहेगी बारिश की स्थिति

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ फिलहाल अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिसके अगले कुछ दिनों तक इसी तरह से बने रहने की संभावना है. जिसके चलते दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश में 28 अगस्‍त तक बारिश की स्थिति बनी रह सकती है.

उत्‍तराखंड में रेड अलर्ट जारी

बता दें कि कल यानी बुधवार को उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे नौ घंटे तक बंद रहा. सड़क पर भूस्खलन का मलबा आने से यातायात प्रभावित रहा. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी राज्य के आठ जिलों के में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: पुतिन के खिलाफ विद्रोह करने वाले प्रिगोझिन का प्लेन क्रैश, वैगनर चीफ समेत 10 की मौत

MP में भी बारिश बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश के चार जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने राज्य के डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी और भिंड जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर के राज्‍यों के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.