Weather Update: देश के इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें मौसम विभाग का ये अपडेट

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि कल यानी शुक्रवार को पूर्वी भारत समेत कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी ने 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच देश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि कल यानी शुक्रवार को पूर्वी भारत समेत कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी ने 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच देश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : फाइल पिक)

Weather Update: देश में जब मॉनसून की विदाई होने वाली है, तब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र के कारण कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि कल यानी शुक्रवार को पूर्वी भारत समेत कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी ने 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच देश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- World Cup 2023 : भारत में पाकिस्तानी प्लेयर्स की जमकर हो रही है खातिरदारी, Hyderabadi Biryani के साथ परोसे जा रहे हैं ये फूड

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बारिश की संभावना कम है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी के कारण मौसम में नरमी दिखाई देगी और अगले कुछ दिनों बाद टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी. अब बात करते हैं देश की सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की तो राज्य के कई जिलों में अगले दो-तीन बारिश के आसार बन रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार यूपी में इस बार सामान्य से 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर बारिश बारिश की संभावना है. खासकर इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा में जोरदार बारिश की उम्मीद है.

यह खबर भी पढ़ें- Asian Paints के को-फाउंडर अश्विन दानी का निधन, भारत समेत 16 देशों में बदल दिए घरों के रंग

इसके साथ ही मौसम विभाग ने वेस्ट बंगाल में 29 और 30 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ओडिशा में इस दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है. झारखंड की बात करें तको यहां 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तूफान और बारिश पड़ने की उम्मीद है. 

Source : News Nation Bureau

weather update today Weather Update delhi weather update Weather Update News North India weather update Rajasthan weather update Uttarakhand Weather Update Delhi NCR Weather Update
Advertisment