/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/15/rainfall-15.jpg)
delhi weather update( Photo Credit : social media)
Weather Update: पूरे देश में मॉनसून छा गया है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. राजधानी समेत देश के कई भाग पानी-पानी हो चुके हैं. राजधानी में शनिवार को जलस्तर थोड़ा सा जरूर गिरा मगर अभी भी लोगों को यहां पर यातायात की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली में अगले चार दिन तक भारी के आसार हैं. इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 3 से चार दिन भारी बरसात हो सकती है. विभाग ने रविवार को उत्तरखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 18 जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दोनों राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार बरसात दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: ITR Deadline: आईटीआर फाइलिंग में अब मात्र दो हफ्ते का समय बाकी, जानें किन दस्तावेजों की है जरूरत
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का क्या है हाल
देश की राजधानी की बात करें तो यहां पर यमुना नदी उफान पर है. यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस कारण दिल्ली के कई क्षेत्र बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे हैं. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. अगले दो से तीन दिनों तक यहां पर भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने युद्ध स्तर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. आज सीएम केजरीवाल ने एक बैठक के दौरान छह मंत्रियों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है. बारिश के कारण तिलक ब्रिज के पास जलजमाव देखने को मिला. इस कारण लोगों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ा.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में अगले चार दिन तक भारी के आसार हैं
- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार
- स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया